-नेशनल हाईवे पर भीषण टक्कर में डीसीएम और ट्रक में लगी आग,-डीसीएम चालक की जलकर मौत, दो अन्य घायल भर्ती
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
एटा. बाईपास के समीप नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह डीसीएम और ट्रक ट्रॉला में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनो वाहनों में आग लग गई। धू धूकर जलते डीसीएम एवं ट्रक देख सड़क पर अफरा तफरी मच गई। आग की चपेट में आकर डीसीएम चालक की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया गया कि ट्रक पर स्वराज कंपनी के 9 ट्रैक्टर लोड थे। आग लगने पर ट्रैक्टर भी जल गए। नेशनल हाईवे पर वाहनों को जलता देख राहगीर यथास्थान ठहर गए।
एटा जिले के थाना पिलुआ क्षेत्र में बाईपास के निकट नेशनल हाईवे पर यह भीषण हादसा हुआ। जब आज तड़के ही डीसीएम और ट्रक में टक्कर के बाद दोनो वाहनों में आग लग गई। घटना की सूचना पुलिस व दमकल को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं घटनास्थल पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों में लगी आग पर काबू पाया। काफी समय तक प्रयास के बावजूद डीसीएम चालक की पहचान नहीं हो सकी थी। वहीं डीसीएम में मैनपुरी जिले के थाना बिछवां के ग्राम सेमरी निवासी रोहित पुत्र सुरेश का अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल दूसरे घायल के बारे में जानकारी अभी नहीं मिली है, पुलिस जानकारी करने में जुटी है।