
कस्टडी से युवती को छुड़ाने के लिए पुलिसकर्मियों पर हमला, देखें वीडियो
एटा। एटा के जिला महिला चिकित्सालय में हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस के साथ आयी युवती के परिजनों ने युवती को पुलिस कस्टडी से जबरन छुड़ाने का प्रयास करते हुए दरोगा और महिला कांस्टेबल पर हमला कर दिया। जमकर हाथापाई और मारपीट की। अचानक पुलिस पर हुए हमले के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के साथ मारपीट की सूचना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और मामले में 4 महिलाओं समेत 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एटा के जिला महिला चिकित्सालय में आज उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब जलेसर कोतवाली के नगला मीरा की युवती को कोर्ट के आदेश पर मेडिकल के लिए जलेसर कोतवाली के दरोगा सुखनंदन सिंह और महिला कांस्टेबल वंदना यादव लेकर जिला महिला अस्पताल पहुंचे ही थे कि तभी वहां पहले से मौजूद बड़ी संख्या में युवती के परिजनों ने पुलिस पर हमला बोलते हुए युवती को जबरन छुड़ाकर ले जाने का प्रयास करने लगे।
दरोगा और महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट
युवती को उनकी गिरफ्त से बचाने के लिए इन दोनों पुलिसकर्मियों ने अपनी जान की भी परवाह नहीं की। दरोगा और महिला कांस्टेबल के साथ युवती के परिजन लगातार हाथापाई और मारपीट करते रहे लेकिन पुलिस ने युवती को जबरन छीन कर ले जाने का प्रयास बिफल कर दिया। इस दौरान दरोगा की वर्दी भी फट गयी। पुलिस पर हुए हमले की सूचना मिलते ही कई थानों के फोर्स के साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मौके से पुलिस ने चार महिलाओं समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
19 Jun 2019 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allएटा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
