18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एटा

VIDEO फिल्म पद्मावती के विरोध में उतरे कल्याण सिंह के बेटे, दिया बड़ा बयान

जय लीला भंसाली की फ़िल्म पद्मावती के विरोध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Google source verification

एटा

image

Amit Sharma

Nov 22, 2017

एटा। संजय लीला भंसाली की फ़िल्म पद्मावती के विरोध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में जनपद एटा में क्षत्रिय समाज के लोगों ने सड़क पर उतर कर एन एच-91हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान पद्मावती फ़िल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली का पुतला भी दहन किया गया। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी और भारी पुलिस बल के साथ उपजिलाधिकारी सदर ने समझा बुझा कर हाईवे से जाम खुलवाया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने यूपी में फ़िल्म पद्मावती को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने का ज्ञापन सौंपा।

भाजपा सांसद सीएम योगी से फिल्म पर रोक लगाने की करेंगे मांग

पद्मावती फिल्म के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के सांसद और राजस्थान के राज्यापाल कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया भी आ गए हैं। क्षत्रिय समाज के प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचे राजवीर सिंह ने कहा कि फिल्म में इतिहास को गलत तरीके से पेश किया गया है। वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस फिल्म पर रोक लगाए जाने की मांग करेंगे।

संजयलीला भंसाली का पुतला फूंका

के बैनर तले बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग लामबंद होकर नारेबाजी करते हुए एनएच 91 पर पहुंचे, जहां घंटा घर चौराहे पर निर्देशक संजय लीला भंसाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान संजयलीला भंसाली का पुतला फूंक कर आक्रोश व्यक्त किया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि फिल्म पद्मावती में इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों के लिए फिल्म के रिलीज पर रोक लग गयी है लेकिन क्षत्रिय समाज का आक्रोश थमने का नाम नहीं लेगा। उनका कहना है कि इस फ़िल्म को रिलीज ही न किया जाए।


फिल्म पर बैन लगाने की मांग

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपते हुए फिल्म पर पूरी तरह बैन लगाने की मांग की।