31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! दिवाली पर आप ‘मीठा जहर’ तो नहीं खरीद रहे…

दिवाली त्योहार के मद्देनजर मिलावटखोर एक बार फिर सक्रिय हो गये हैं।

2 min read
Google source verification

एटा

image

Amit Sharma

Nov 04, 2018

Diwali

सावधान! दिवाली पर आप 'मीठा जहर' तो नहीं खरीद रहे...

एटा। त्योहारों के मद्देनजर मिलावटखोर एक बार फिर सक्रिय हो गये हैं। पूरे प्रदेश में जगह जगह प्रशासन और खाद्य विभाग द्वारा की जा रही छापेमार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में एटा में भी जिला प्रशासन को मिली सूचना के बाद एसडीएम सदर के नेतृत्व में शहर कोतवाली के सहावर रोड स्थित जितेन्द्र कुमार और दीपक बनस्पति के दुकान और गोदामों पर की गई छापामार कार्रवाई में सैकड़ों लीटर नकली और जहरीला दूध बनाने के लिए 200 लीटर जहरीला कैमिकल बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें- दिवाली की खुशियां भी नसीब न हो सकीं इस किसान को, हुआ दिल दहला देने वाला हादसा

प्रशासन की इस बड़ी छापामार कार्रवाई के दौरान मिलावटखोर मौके से फरार हो गये। प्रशासन को मौके से दुकान और गोदामों से भारी मात्रा में संदिग्ध अवस्था में मिलावटी पदार्थ मिले। मौके पर मिला कैमिकल पदार्थ हाइड्रोजन प्रॉक्साइड बताया जा रहा है जो कि दूध की सान्द्रता को बनाये रख सकता है जो कि एक जहरीला पदार्थ है और दूसरे शब्दों में इसे स्लो पॉइजन भी कहा जा सकता है। प्रशासन की इस कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने नकली दूध, मठ्ठा, क्रीम और बन्स्पति घी की सैंपलिंग के साथ ही मिलावटखोरों की दुकान और गोदाम में मिले माल को मिलावटी और संदिग्ध मानते हुए सीज की कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें- बहन की शादी में बुलाकर दोस्त को मार दी गोली, हत्या वजह सामने आई तो उड़ गए लोगों के होश

बताया जा रहा है कि दीपावली के त्यौहार के चलते गोदामों से बरामद किये गए जहरीले कैमिकल से लाखों लीटर नकली दूध बनाकर त्यौहार पर मिलावटखोरों की सप्लाई की योजना थी लेकिन प्रशासन को मिली गुप्त सूचना के बाद प्रशासन द्वारा की गई छापामार कार्रवाई से दीपावली पर्व पर मिलावटखोरों की लाखों लीटर नकली दूध, क्रीम और बनस्पति घी खपाने की मंशा पर पानी फेर दिया और छापामार कार्रवाई करते हुए दुकान और गोदाम को सीज कर दिया। फिलहाल जिला प्रशासन ने मिलावटखोरों के दुकानों और गोदामों को सीज कर वैधानिक कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

Story Loader