17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एटा

योगी सरकार में बदहाल सीमांत किसान, बैंकों के चक्कर लगा रहा धरतीपुत्र

एडीएम ने दिया लापरवाह बैंक कर्मचारी और लेखपाल पर कार्रवाई का आश्वासन

Google source verification

एटा

image

Abhishek Saxena

Dec 17, 2017

एटा। बैंक कर्मचारी किसानों के लिए आई फसल मोचन योजना में केंद्र और राज्य दोनों सरकारों को चूना लगा रहे हैं। मामला एटा के सौंहार गांव का है। जहां प्रदेश सरकार द्वारा किसानों का ऋण माफ किया गया था। लेकिन, कई महीने बीतने के बाद भी गांव के आधा दर्जन से ज्यादा किसानों का ऋण माफ नहीं हुआ। इन गांवों के सीमांत किसानों में भारी आक्रोश है। गरीब किसान अधिकारीयों और बैंक के चक्कर काटकर हार गए। लेकिन, इनकी सुनवाई नहीं हो रही है।

 

जिलाधिकारी के सामने बैंक कर्मचारियों को कोसा
एटा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचें किसानों ने अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया। डीएम ऑफिस के सामने प्रदेश सरकार के खिलाफ गांव के किसानों ने जमकर नारेबाजी की। किसानों का कहना है कि गांव के 70प्रतिशत किसानों का अभी तक ऋण माफी का लाभ तक नहीं मिल सका है। इस पर एडीएम महेश चंद्र शर्मा ने किसानों को आश्वासन दिया कि पात्र किसानों को ऋण माफी का लाभ जल्द मिलेगा। लापरवाह लेखपाल और बैंक कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।