
मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरे गिरफ्तार, इस लूटकांड का हुआ खुलासा
एटा। पुलिस ने बाइक सवार युवक से हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। लूटी गयी मोटर साइकिल, नकदी सहित वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल व दो अवैध तमंचे, छह कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस इन गिरफ्तार हुए शातिर लुटेरों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।
जनपद में एटा एसएसपी सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में चोरों और लुटेरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात पुलिस ने आगरा रोड के जावड़ा नहर के पास हुई लूट में शामिल बदमाशों को कासगंज रोड, निधौलीकला तिराहे के पास से मुठभेड़ के दौरान कर लिया गया है। शातिर लुटेरे शिवचरन और पंकज ने बाइक लूटकांड कबूल किया है। वहीं दो अन्य शातिर आरोपी भोला उर्फ धर्मेन्द्र राठौर और शैलेन्द्र मौके से फरार हो गए।
वर्जन
एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपियों को जावड़ा नहर की पटरी से गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। फरार दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
Updated on:
31 Aug 2019 07:50 pm
Published on:
31 Aug 2019 07:47 pm

बड़ी खबरें
View Allएटा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
