15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दरोगा भाई को राखी बांधने के बाद बहन झूल गई फंदे पर, जानिये किस बात को लेकर थी परेशान

रक्षाबंधन की सुबह दरोगा भाई की कलाई पर राखी बांधी, इसके बाद बहन फंदे पर झूल गई।

2 min read
Google source verification

एटा

image

Dhirendra yadav

Aug 26, 2018

Sister committed suicide

Sister committed suicide

एटा। रक्षाबंधन की सुबह दरोगा भाई की कलाई पर राखी बांधी, इसके बाद बहन फंदे पर झूल गई। घर के सदस्यों ने जब उसका शव लटका देखा, तो होश उड़ गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया गया है कि पति की मौत के बाद महिला परेशान थी।

ये भी पढ़ें - बहनों ने कैदी भाइयों को बांधी राखीं और तोहफे में लिया ये बड़ा वचन

यहां का है मामला
ये मामला एटा के गांव नगला जसराम का है। यहां के रहने वाले मनीष कुमार यूपी पुलिस में दरोगा हैं। उनकी बहन स्नेहलता संजय नगर एटा में रहती थी। तीन दिन पूर्व ही रक्षाबंधन को लेकर स्नेहलता मायके आ गई थी। बहन के आने की सूचना पर मनीष कुमार भी आज गांव पहुंच गये। बहन ने उनकी कलाई पर राखी बांधी, इसके बाद मनीष कुमार किसी काम से घर से चले गये। घर में मां मुन्नी देवी थी।

ये भी पढ़ें - रक्षाबंधन पर पुलिस अपनी छवि सुधारने के लिए राखी बंधवा रही थी और गैंगरेप पीड़िता आई तो उसे थाने से भगा दिया

कर ली आत्महत्या
स्नेहलता अपने कमरे में चली गई। काफी देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं आई, तो मां ने कमरे में देखा, तो स्नेहलता का शव फंदे पर लटका हुआ था। ये देख मां के होश उड़ गए। मां की चीख पुकार सुन आस पड़ोस के लोग भी मौके पर आ गये। सूचना पर भाई भी घर पहुंच गये। बताया गया है कि स्नेहलता विधवा थी और उसके कोई बच्चा भी नहीं था। अकेलेपन के कारण वह परेशान रहती थी।

ये भी पढ़ें - ताजमहल आई महिला पर्यटक पर बंदर का हमला, अधिकारियों के उड़े होश

ये भी पढ़ें - एसएसपी की कलाई पर बांधी इन बच्चियों ने राखी, तो मिला सबसे बड़ा तोहफा...., देखें वीडियो

ये भी पढ़ें - कमिश्नर लेंगे इन अधिकारियों की क्लास, मांगी जायेगी प्रगति रिपोर्ट