
उत्तर प्रदेश के एटा जिले के थाना जलेसर क्षेत्र के कस्बा जलेसर के व्यस्ततम नाला बाजार में सुबह होते ही कांग्रेस नेता की दो कुर्सी चोरी होने की मामूली बात को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर पथराव हो गया। इस पथराव के बाद इलाके में भगदड़ और अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। पथराव और मारपीट में करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिन सभी घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर मौके पर स्थानीय लोगों द्वारा दो पक्षों के बीच हो रहे पथराव की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा भीड़ को खदेड़ा गया।
कार्रवाई न होने से गुस्साए लोग
घटनाक्रम के अनुसार नाला बाजार स्थित कांग्रेस नेता संजू कुरेशी की दुकान से दो कुर्सियां चोरी हो गई थी। जिस के संबंध में कांग्रेसी नेता द्वारा कोतवाली पुलिस को शिकायत की थी। लेकिन मामले में कोई कार्रवाई न होने पर उसी परिवार के एक व्यक्ति से पहले कहासुनी हुई। फिर बात बढ़ते बढ़ते पथराव तक पहुंच गई। इस दौरान एक पक्ष द्वारा कांच की बोतलें और पत्थर फेंके तो दूसरी तरफ से डंडे चलने लगे। बीच बाजार लाठी-डंडे और पथराव चलते देख लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
घायलों को उपचार जारी
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पथराव करने वालों को खदेड़ा और मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी जगराज सिंह ने स्थिति को संभाला। पुलिस ने आनन-फानन में पथराव और मारपीट में घायल हुए सभी लोगों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है। घायलों में संजू, रजा कुरैशी, कासू कुरेशी, मुन्ना बबलू सहित छह लोग घायल हुए है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल पर तफ्तीश में जुटी हुई है।
Published on:
14 Jul 2022 11:13 am

बड़ी खबरें
View Allउत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
