एटा। उत्तरप्रदेश में दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। एटा में तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने स्कूल से घर वापस लौटते हुए दो साइकिल सवार स्कूली छात्राओं को रौंद दिया जिसमें एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी छात्रा की हालत गम्भीर बताई जा रही है। छात्रा को आगरा के एसएन अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। इस बीच ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक छात्रा का पंचनामा भर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि थाना अलीगंज क्षेत्र के दरियावगंज रोड पर कैलठा गांव के समीप गैस सिलेंडरों से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने जनता इंटर कॉलेज से पढ़ाई कर घर वापस लौट रही दो आठवीं क्लास की साइकिल सवार छात्राओं श्वेता और रिंकल को रौंद दिया जिससे एक छात्रा श्वेता की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरी छात्रा रिंकल गम्भीर रूप से घायल हो गई। इसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में एडमिट किया गया, गंभीर हालत को देखते हुए छात्रा को एस एन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई कर रही है।