ताजियों के भ्रमण के दौरान रास्ते भर तस्लीम रजा, जाफर ईरानी, तनवीर हसन, अयाज हुसैन, राहिल सगीर, फरहान नकवी ने मातमी नौहाख्वानी की। शावेज नकवी, आतिफ, अहमर जाफरी, शयान, जीशान सलाम पढ़ रहे थे और अदनान जाफरी, शम्स अलम और हुसैनी परचम पकड़े आगे चल रहे थे। ताजियों में हाजी कमर अब्बास नकवी, हाजी रईस जाफरी, सईद नकवी, इंतजार नकवी, आलिम रिजवी, राहत हुसैन, एसएम हादी, अरशद मरगूब, टीएच रिजवी सहित सैकड़ों लोगों ने शिरकत की।