28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Etawah news: अखिलेश यादव का बड़ा बयान, भाजपा को बताया अहंकारी पार्टी

इटावा में अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी में अहंकार है। मध्य प्रदेश में बीजेपी को हराने के लिए सपा सहयोग करेगी। जमीन विवाद को लेकर हो रही हत्याओं पर उन्होंने चिंता व्यक्त की।

2 min read
Google source verification
बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया

इटावा पहुंचे अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी हारने जा रही है। उसे अहंकार है और अहंकार से क्या उम्मीद करेंगे? उनसे यही उम्मीद करोगे कि दूसरे गठबंधन पर प्रश्न चिन्ह लगाए। अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने इंडिया गठबंधन की तुलना शराब की बोतल से करने पर कहा कि हम शराब की बोतल का उदाहरण नहीं दे सकते हैं। यह बीजेपी वालों का काम है। शराब की बोतल वही देखते होंगे। इसलिए उन्हें शराब की बोतल याद आ रही हैं। अखिलेश यादव चौबिया थाना क्षेत्र के राहीन गांव में सपा कार्यकर्ता के आवास पर शोक प्रकट करने के लिए आए थे।

देवरिया कांड में 6 लोगों की हत्या पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रही है। जबकि इस घटना में सिर्फ सरकार दोषी है। वोट के लिए ईडी, सीबीआई जैसी संस्थाओं का भाजपा सहारा ले रही है। यही नहीं दूसरों को अपमानित करने का काम कर रही है।

भाजपा अपने नेताओं की संपत्ति का आकलन करें

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को अपने नेताओं के संपत्ति का आकलन करना चाहिए कि किसके कितनी संपत्ति बढ़ गई है। बीजेपी के राज में सबसे अधिक जमीनों पर कब्जा हो रहा है। बड़ी-बड़ी जमीनों पर कब्जा करने का काम हो रहा है। मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस की मदद करेगी। कांग्रेस को चाहिए कि उनका सहयोग ले।

यह भी पढ़ें: Unnao news: प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन, स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा, प्रशासन उदासीन

सभी सरकारों एजेंसियों का इस्तेमाल किया

आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी और अबू आजमी के ठिकानों पर छापा मारी को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि सभी सरकार इन संस्थाओं का इस्तेमाल करतीं हैं। लेकिन भाजपा शासन में अधिक हो रहा है। जमीन विवाद को लेकर हो रही हत्याओं पर अखिलेश यादव ने चिंता व्यक्त किया उन्होंने कहा कि सरकार को देखना चाहिए कि जमीनी विवाद की शिकायत पर प्रशासनिक अधिकारी क्या कार्रवाई कर रहे हैं। आज इस सरकार में किसी को न्याय नहीं मिल रहा है।