इटावा

Etawah news: यूसीसी के लिए आरएसएस का राष्ट्रीय मुस्लिम मंच आया आगे, कर रहा यह काम

इटावा में यूसीसी यानी समान नागरिक संहिता के विषय में मुस्लिमों को जागरूक करने के लिए आरएसएस आगे आई है। आरएसएस की राष्ट्रीय मुस्लिम मंच मुस्लिम क्षेत्रों में जाकर उनसे बात कर रही है।

less than 1 minute read
Jul 03, 2023
Etawah news: यूसीसी के लिए आरएसएस का राष्ट्रीय मुस्लिम मंच आया आगे, कर रहा यह काम

उत्तर प्रदेश के इटावा में आरएसएस की राष्ट्रीय मुस्लिम मंच शाखा ने यूसीसी को लेकर अभियान चलाया है। जिसके अंतर्गत यूसीसी को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। समान नागरिक संहिता को लेकर मुस्लिम आपत्ति दर्ज करा रहे हैं। इसे मुस्लिम विरोधी बताया जा रहा है। जिसको लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने मुस्लिम संगठन राष्ट्रीय मुस्लिम मंच को आगे किया है। जिनका मुख्य उद्देश्य 'समान नागरिक संहिता' के प्रति मुस्लिम संप्रदाय में फैली भ्रांतियों को दूर करना है। मुस्लिम बस्तियों में यह अभियान चलाया जा रहा है।

राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की प्रांत संयोजक कोमल नेहा ने कहा कि भारत संविधान से चलता है। जिसकी अनुच्छेद 44 में समान नागरिक संहिता लागू करने के विषय में बताया गया है। यूसीसी सभी धर्मों के लिए है। चाहे हिंदू, सिख, ईसाई, जैन आदि ही क्यों ना हो। राजनीतिक दल वोट बैंक के लिए मुसलमानों को भड़का रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Etawah news: घर से भागी दो लड़कियों ने कहा "हमको प्यार हो गया है, अब हम..."

अपने सुझाव दीजिए

उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता के लिए सरकार ने सुझाव मांगा है। आप सभी को इसमें अपना सुझाव भेजना चाहिए। यदि आपका सुझाव सही हुआ तो उसे सरकार मानेगी। इस मौके पर दानिश ने कहा कि समान नागरिक संहिता यूसीसी के ड्राफ्ट में कहीं कोई ऐसी चीज नहीं दिखाई पड़ी। जिससे कि इसे मुसलमानों के खिलाफ समझा जाए। इसे समझने की जरूरत है।

Published on:
03 Jul 2023 08:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर