
दो मासूम बहनों की हत्या
उत्तर प्रदेश के इटावा में हुई सनसनीखेज घटना में दो मासूम बहनों की हत्या कर दी गई। हत्या फावड़ा से गला घोटकर की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारी भी पहुंच गए। घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने घटना में अपनों के ही हाथ होने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि शंका जाहिर की कि इन मासूमों ने ऐसा कुछ देख लिया। जिसके कारण रास्ते से हटाया गया है। एसएसपी इटावा ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। घटना बलराई थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की है।
जयवीर पाल की 7 वर्षीय पुत्री शिल्पी और 4 वर्षीय पुत्री रोशनी की नृशंस हत्या कर दी गई। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर गए हुए थे। परिजनों के अनुसार घटना के समय पिता जयवीर और उनकी पत्नी 'घूरा' यानी जहां गोबर इकट्ठा किया जाता है वाली जगह पर गए थे। बड़ी बेटी 20 वर्षीय अंजली खेत में चारा लेने के लिए गई थी। दो बेटे अनुज और सनुज बकरी चराने गए थे।
एसएसपी ने बताया
देर शाम जब खेत से चारा लेकर अंजलि जब वापस आई तो उसने शिल्पी और रोशनी के रक्त रंजित शव पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बलरई थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। क्षेत्राधिकार अतुल प्रधान भी मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा ने बताया कि घटना के समय परिवार के सभी सदस्य बाहर थे। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
Published on:
09 Oct 2023 08:01 am
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
