
उत्तर प्रदेश राज्य अध्यापक पुरस्कार-2019 : महिला सशक्तिकरण व बालिका शिक्षा के लिए इटावा की प्रतिभा तिवारी चुनी गईं
इटावा. कौशांबी और हाथरस को छोड़कर यूपी सरकार ने बेसिक शिक्षा से जुड़े 73 शिक्षकों को वर्ष 2019 के राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चुना है। बेसिक शिक्षा विभाग ने बुधवार को राज्य अध्यापक पुरस्कार-2019 के लिए चयनित शिक्षकों की सूची जारी कर दी थी। इटावा जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर की इंचार्ज प्रधानाध्यापक श्रीमती प्रतिभा तिवारी को राज्य अध्यापक पुरस्कार 2019 प्रदान किया जायेगा।
सम्मानित शिक्षक को दो साल का सेवा विस्तार :- राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित होने वाले शिक्षकों को चार सितंबर को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर पुरस्कृत करने की तैयारी थी पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के कारण छह सितंबर तक राजकीय शोक होने से सम्मान समारोह को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सम्मानित शिक्षकों को दो साल का सेवा विस्तार दिया जाता है। पुरस्कार के तौर पर उन्हें प्रशस्ति पत्र और 25 हजार रुपये की धनराशि भेंट की जाती है।
नगर क्षेत्र में बच्चों की संख्या बढ़ाना चुनौती :- इटावा से राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित जिले के कर्मठ एवं लगनशील शिक्षकों में एक प्रतिभा तिवारी ने बताया कि, वे वर्ष 1997 में सीधी भर्ती के माध्यम से शिक्षक के रूप में चयनित हुई थी। पहले वह प्राथमिक विद्यालय रामनगर में तैनात थी उसके बाद वर्ष 2013 में उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर में इंचार्ज प्रधानाध्यापक के रूप में तैनात हुई थी। वो अपने स्कूल में अकेली शिक्षक थी जब भी स्कूल में आई थी तब 56 बच्चे पंजीकृत थे। आज नामांकन संख्या बढ़कर के 134 हो गई है। नगर क्षेत्र में बच्चों की संख्या बढ़ाना एक चुनौती है। उनके पति राजेंद्र तिवारी बैंक प्रबंधक है जबकि ससुर सुरेश कुमार तिवारी बेसिक शिक्षा विभाग से ही रिटायर्ड है।
गुड टच व बेड टच का प्रचार :- प्रतिभा तिवारी ने महिला सशक्तिकरण व बालिका शिक्षा के लिए भी खूब काम किया है। इसके लिए वर्ष 2018 में महिला सशक्तिकरण दिवस पर तत्कालीन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने भी उन्हें सम्मानित किया था। वर्ष 2019 में जिलाधिकारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने नुमाइश पंडाल में उन्हें सम्मानित किया। मीना मंच को सक्रिय करने में प्रतिभा तिवारी की खासी भूमिका रही है । बालिकाओं को गुड टच व बेड टच की जानकारी दी उनके द्वारा दी गई ।
Published on:
03 Sept 2020 03:00 pm

बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
