
परीक्षक मास्क और हैंड ग्लव्स पहनकर करेंगे यूपी बोर्ड की कॉपियों की जांच
इटावा. कोरोना संक्रमण की विभीषिका के बीच यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की कापियों का मूल्यांकन परीक्षक मास्क लगाकर और हैंडग्लब्स पहनकर 5 मई मंगलवार से करेंगे। इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। इटावा के जिला विधालय निरीक्षक राजूराणा ने जानकारी दी कि खास बात यह है कि मूल्यांकन केन्द्रों के गेट पर ही वहां आने वाले परीक्षक की थर्मल स्केनिंग की जाएगी, जिससे बुखार का पता चल जाए। इसके बाद ही परीक्षकों को मूल्यांकन केन्द्र पर प्रवेश की इजाजत दी जाएगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए बचाव के सभी उपाय किए गए हैं। मार्च में बोर्ड की कापियों के मूल्यांकन का कार्य शुरू किया गया था लेकिन लाॅकडाउन के चलते इस बीच में ही रोक दिया गया। अब 5 मई से शेष कापियों के जांचने का कार्य फिर शुरू हो जाएगा।
इसके साथ ही कहा कि जिला मुख्यालय पर चार विद्यालयों जीआईसी, जीजीआईसी, सनातन धर्म इंटर कालेज व इस्लामियां इंटर कालेज को मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया है। इन सभी केन्द्रों पर मंगलवार को सुबह से परीक्षक आने लगेंगे। सभी केन्द्रों पर इस तरह की व्यवस्था की गई है कि परीक्षकों के बीच की दूरी दो मीटर बनी रहे। अलग अलग बैंचों पर उन्हें बैठाया जाएगा। थर्मल स्केनिंग के बाद परीक्षक के हाथ धुलवाए जाएंगे और सेनेटाइजर की व्यवस्था भी की गई है।
विभाग की ओर से यह व्यवस्था की गई है कि सभी परीक्षक मास्क लगाकर और हैंडग्लब्स पहनकर ही कापियों का मूल्यांकन करेंगे। मूल्यांकन से एक दिन पहले ही सोमवार को भी इन चारों को केन्द्रों का सेनेटाइज्ड किया गया। मूल्यांकन केन्द्रों को मंगलवार से प्रतिदिन सेनेटाइज्ड किया जाएगा। अभी सवा दो लाख कापियों का मूल्यांकन किया जाना है जबकि करीब 28 हजार कापियों का मूल्यांकन हो चुका है।
Published on:
04 May 2020 07:45 pm

बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
