
रेलवे कैबिन पर फायरिंग से मचा हड़कंप
इटावा. शहर की प्रमुख रामनगर रेलवे क्रासिंग 25 मिनट बंद रखना युवाओं को नागवार गुजरा। क्रासिंग खुलने के बाद नाराज युवाओं ने क्रासिंग पर खड़े होकर गेटमैन के ऊपर ही फायरिंग कर दी। दो गोलियां क्रासिंग की दीवार पर लगी, जबकि तीसरी गोली अन्य दूसरे स्थान पर लगी। इससे गेटमैन बाल-बाल बच गया और रेलवे क्रासिंग पर हड़कम्प मच गया। इस घटना से अन्य नाराज गेटमैनों ने कामकाज बंद कर दिया मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों, जीआरपी, आरपीएफ व सिविल पुलिस के समझाने के बाद गेटमैन माने और इसके बाद कामकाज शुरू किया।
इस घटना से रेलवे कर्मचारी यूनियन में भी नाराजगी व्याप्त है। रेलवे के पश्चिम यार्ड गेट नम्बर 28वीं रामनगर रेलवे क्रासिंग पर बुधवार की रात गेटमैन (प्वाइंटस मैन) देवेन्द्र कुमार की शाम चार बजे से रात 12 बजे तक डयूटी थी। रात 10.50 से 11.15 बजे तक कई गाड़ियों को पास कराने के लिए रेलवे गेट को बंद किया गया था। लगभग 25 मिनट तक गेट बंद रहा जिसके कारण कई वाहन क्रासिंग के इधर उधर फंसे रहे रामनगर की ओर से लाल कार में सवार दो युवक ज्यादा देर तक गेट बंद रहने से काफी नाराज हो गये। गेट खुलने पर कार सवारों ने कार को रोका और ड्राइवर सीट से उतरकर एक युवक ने तीन फायर अपनी पिस्टल से गेटमैन के ऊपर किये।
धारा 307 में मुकदमा दर्ज
गेटमैन ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। जानकारी मिलते ही स्टेशन अधीक्षक पूरनमल मीना, टीआई धारा सिंह मीना, आरपीएफ इंस्पेक्टर बी के शर्मा, जीआरपी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मलिक व थाना सिविल लाइन की पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस बीच गेटमैन इस घटना से काफी नाराज रहा और दोबारा से गेट फिर बंद कर दिया। अधिकारियों के समझाने बुझाने पर उसने किसी तरह गेट खोला। गेटमैन की मांग थी कि सभी गेटमैनों को सुरक्षा प्रदान की जाए हालांकि स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने इस घटना की सूचना डीआरएम को दी हैं। पीड़ित गेटमैन देवेन्द्र कुमार पुत्र ग्याप्रसाद निवासी सुल्तानपुर कलां थाना फ्रेन्डस कालोनी की ओर से अज्ञात लोगों के विरूद्ध थाना जीआरपी में मुकद्दमा दर्ज कराया गया है। जीआरपी इंस्पेक्टर मुकेश मलिक ने बताया कि धारा 307 में मुकद्दमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही हैं।
घटना से दहशत में है सभी प्वाइंटस मैन
रामनगर रेलवे क्रासिंग पर प्वाइंट्स मैन के साथ हुई फायरिंग की घटना को लेकर अन्य क्रासिंग के प्वाइंटस मैन व रेलवे कर्मचारी दहशत में हैं। रामनगर क्रासिंग पर फायरिंग का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी प्वाइंट्स मैनों के साथ दबंगों के द्वारा मारपीट की घटनाऐं की जा चुकी है। प्वाइंटस मैनों का कहना है कि जिस तरह से उनके साथ में हादसे हो रहे है ऐसी स्थिति में क्रासिंगों पर काम करना काफी कठिनाईयों से भरा हुआ है। ट्रेनों को पास कराने के लिए क्रासिंग बंद करना उनकी मजबूरी हैं क्योंकि अब सभी क्रासिंग आटोमेटिक सिग्नल प्रणाली से जुड़ गई है। उनके हाथ में किसी के कहने पर क्रासिंग को खोलना या बंद करना संभव नहीं हैं।
जब तक नहीं बनेगा पुल होती रहेगी ऐसी घटनाऐं
दिल्ली रेल मार्ग पर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी दिशा में गेट नम्बर 28वीं रामनगर रेलवे क्रासिंग व्यस्त्तम रेलवे क्रासिंगों में एक है। यहां पर लम्बे समय से अंडरब्रिज प्रस्तावित है लेकिन रेलवे अधिकारियों की उदासीनता से कार्य शुरू नहीं हो सका हैं। 24 घंटे इस क्रासिंग से यातायात का निकलना जारी रहता है। जिस समय क्रासिंग बंद होती है, उस समय क्रासिंग के दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइनें लग जाती हैं। लम्बे समय से लाइनपार क्षेत्र के लोग इस क्रासिंग पर ओवर या अंडरब्रिज की मांग कर रहे है लेकिन आज तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। जब तक रामनगर रेलवे क्रासिंग पर ओवर या अंडरब्रिज की व्यवस्था नहीं होगी तब तक इस तरह की घटनाऐं होती रहेगी। गेटमैनों ने रात के समय केविन पर आरपीएफ को तैनात करने की भी मांग की हैं।
Published on:
28 Sept 2018 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
