30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देशी-विदेशी पक्षियों से गुलजार होने लगा इटावा सफारी पार्क, और बढ़ेगी पक्षियों की आवक

पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार द्वारा बनवाया गया इटावा लायन सफारी पार्क देशी-विदेशी पक्षियों से गुलजार होने लगा है

2 min read
Google source verification
etawah lion safari park

देशी-विदेशी पक्षियों से गुलजार होने लगा इटावा सफारी पार्क, और बढ़ेगी पक्षियों की आवक

इटावा. पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार द्वारा बनवाया गया इटावा लायन सफारी पार्क देशी-विदेशी पक्षियों से गुलजार होने लगा है। पार्क में शेर, भालू व हिरन व लैपर्ड के साथ ही बड़ी संख्या में विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों ने अपना बसेरा बना लिया है। मौसम में जैसे-जैसे ठंडक बढ़ रही है, पक्षियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सफारी में कई स्थानों पर मोरों को नाचते हुए देखा जा सकता है। यहां विलुप्त होती गौरैया प्रजाति की सैकड़ों चिड़िया हैं, जिन्होंने अपने घोंसले भी तैयार कर लिए हैं। मोर हैं। साथ ही दो तरह की बुलबुल (रेड व व्हाइट) लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। बेहद शुभ माने जाने वाले नीलकंठ पक्षियों की संख्या भी यहां खूब है। वया, पुनिया व पील पक्षियों के साथ ही कबूतर, तोता, कोयल जैसे पक्षी भी सफारी में बहुतायत में है। खास बात यह है कि पक्षियों को बुलाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। वह बिन बुलाये मेहमान की तरह आ गए हैं और सफारी में डेरा जमा लिया है। नवम्बर के महीने में कुछ विदेशी पक्षी भी सफारी में आ जाएंगे। सफारी प्रशासन ने इन पक्षियों की सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं।

इटावा सफारी पार्क के निदेशक विनोद कृष्ण सिंह का कहना है कि सफारी पार्क में हरियाली बढ़ाने के भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। इससे यहां न सिर्फ पक्षियों की संख्या बढ़ रही है, बल्कि उन्हें यहां का माहौल भी भा रहा है, इसलिए पक्षी आ रहे हैं। यह पक्षी सफारी की सुंदरता को और भी बढ़ा रहे हैं। विलुप्त हो रही गिद्ध भी सफारी में दिखाई पड़ जाते हैं।

4-डी थिएटर पर्यटकों को कर रहा आकर्षित
उन्होंने बताया कि इटावा सफारी पार्क में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई इंतजाम किए गए हैं। इसके चलते वन्य जीवों के साथ-साथ टैंक और इंजन जैसी चीजों को मंगाकर सफारी में रखा गया है, ताकि लोग इन्हें देखने के लिए यहां आएं। इसके साथ ही 4-डी थिएटर भी बना है। सफारी में अच्छी खासी हरियाली आ चुकी है। हरियाली आने के साथ ही पक्षियों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है।

Story Loader