
उत्तर प्रदेश के इटावा शहर के लोगों को अब ग्रोवर्स कंपनी के माध्यम से इन्वेस्टमेन्ट करने की सही राह मिल सकेगी। इस कंपनी की नींव इटावा के निवासी शुभम अग्रवाल और दिल्ली के करन रस्तोगी ने रखी है। बुधवार 22 मई को इटावा के चौगुर्जी स्थित कपंनी के ऑफिस का शुभारम्भ पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव और सीनियर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने फीता काटकर किया। इसके साथ ही निवेशकों के सवालों का जबाब भी दिया।
शुभम अग्रवाल और करन रास्तोगी की ओर से शहर के एक होटल में आयोजित की गयी फायरसाइड चैट विथ कपिल देव में निवेशकों के सवालों का जबाब कपिल देव ने बखूबी से दिया। उन्होंने अपने जीवन के पलों को साझा किया और अपनी बचतों को सही जगह निवेश करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ग्रोवर्स कम्पनी के माध्यम से लोगों को अपनी बचत को बढ़ाने के तरीके भी बताये।
कम्पनी के बारे में जानकारी देते हुए शुभम अग्रवाल ने बताया कि उनका उदेश्य लोगों को इन्वेस्टमेन्ट का महत्व समझाना। उसमे आने वाली परेशानियों को निशुल्क समाधान करना है। ग्रोवर्स प्रत्येक व्यक्ति की इनकम और सेविंग्स के लिए एक पर्सनल फाइनेसियल प्लान किया करती है इसके लिए उनका आईसीआईसीआई, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा एआईए, नीवा सहित अन्य कम्पनियों से करार है। इस अवसर पर राजेश अरोड़ा, डा0 मनोज यादव, सीए संजीव अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, भुवनेश यादव, राहुल गुप्ता, राकेश कुमार जैन सहित शहर के कई प्रतिष्ठित लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Published on:
23 May 2024 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
