Made a video while bathing and started blackmailing, Jailed for dushkarm बलरई थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक का सैफई थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी के घर में आना-जाना लगा रहता था। जो पीड़िता के पिता के ससुराल पक्ष से था। इसी दौरान उसने घर में नहा रही 19 वर्षीय किशोरी का वीडियो बना लिया और फिर उसे ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता के पिता ने थाना में तहरीर देकर बताया कि बीते 28 अगस्त को रात 10 बजे युवक अपने दोस्तों के साथ मिलकर उनकी पुत्री को अपने घर ले गया। यहां से दूसरे गांव ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता ने थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
क्या कहते हैं एसएसपी इटावा?
Made a video while bathing and started blackmailing, Jailed for dushkarm एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने घटनाक्रम के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया की पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सैफई थाना पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे अदालत में पेश करश्रजेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।