25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इटावा में श्री केदारेश्वर मंदिर: कर्नाटक से आए पंडितों ने की पूजा अर्चना, भक्तों की उमड़ी भीड़

Etawah Shri Kedareshwar Temple इटावा में श्री केदारेश्वर मंदिर में दक्षिण से आए पंडितों ने विशेष पूजा अर्चना की। नंदी की स्थापना करवाई गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और बाबा केदारेश्वर का जलाभिषेक किया।

2 min read
Google source verification
इटावा में श्री केदारेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना

Etawah Shri Kedareshwar Temple इटावा में केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड की तरह के केदारेश्वर मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। अखिलेश यादव मंदिर का निर्माण कार्य करवा रहे हैं। महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री केदारेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना के लिए दक्षिण से विद्वान पंडित बुलाए गए थे। जिन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की। इस मौके पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव परिवार के साथ मौजूद थे। बड़ी संख्या में भोले भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और जलाभिषेक किया। ‌श्री केदारेश्वर मंदिर सफारी पार्क, सिविल लाइन क्षेत्र में बन रहा है। जिसकी स्थापना अखिलेश यादव करवा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने कहा रावण ने भी साधु के वेश में किया था मां सीता का अपहरण, महाकुंभ, सूअर पर भी बोले

उत्तर प्रदेश के इटावा में श्री केदारेश्वर मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। ‌उत्तराखंड के बाबा केदारनाथ मंदिर की तरह निर्माण कार्य हो रहा है। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर दक्षिण के पंडितों को बुलाया गया था। जिन्होंने अपने सहयोगियों के साथ विधि-विधान से पूजा अर्चना करवाई। नगाड़ों की गूंज चारों तरफ फैल रही थी। मंदिर को लेजर लाइटों से सजाया गया था। केदारनाथ की तरह ही मंदिर को फूल मालाओं से सुशोभित किया गया।

दक्षिण से आए पंडितों ने कराई पूजा अर्चना

महाशिवरात्रि के अवसर पर दक्षिण से आए पंडितों और ढोल नगाड़े बजाने वालों की उपस्थिति विशेष आकर्षण का केंद्र थी। ढोल नगाड़ों की आवाज और मंत्रोच्चारण के बीच पंडितों ने प्रोफेसर रामगोपाल यादव से बाबा केदारेश्वर की पूजा अर्चना करवाई। इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी। जिन्होंने बाबा केदारेश्वर की पूजा अर्चना की।