इटावा में पुलिस जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। जिनका इलाज सैफई मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
उत्तर प्रदेश की इटावा में पुलिस जीप पेड़ से टकरा गई। जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गंभीर है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आपको बता दें दुर्घटना भरथना थाना क्षेत्र के गिरधारी पूरा पुलिया के पास की है।
गिरधारीपुरा पुलिया के पास हुई दुर्घटना में पुलिस के कटे हुए पेड़ के नीचे के हिस्से से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस जीप के परखच्चे उड़ गए। जीप में बैठे चौकी प्रभारी हाकिम सिंह, अनिल कटियार, सुमित घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात सत्यपाल सिंह, सीओ भरथना, सीओ सैफई सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसपी सतपाल सिंह ने बताया कि दुर्घटना के समय पुलिस जीप गस्त पर थी। जिसमें बैठे चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी घायल है।