ज्योति की मां करुणा की डिलेवरी के समय ही हो गई थी मौत।
इटावा. बॉलीवुड फिल्मों के जाने-माने कॉमेडियन एक्टर राजपाल यादव ने 19 नवंबर को अपनी बेटी ज्योति की शादी कर दी। राजपाल ने अपनी बेटी की शादी इटावा के रहने वाले संदीप यादव के साथ की है। संदीप आगरा में बैंक कैशियर हैं। ज्योति राजपाल की पहली पत्नी करुणा की बेटी हैं। ज्योति के जन्म के समय ही करुणा की मृत्यु हो गई थी।
राजपाल ने ज्योति की शादी अपने पैत्रिक गांव यूपी के शाहजहांपुर में करवाई। शादी की जानकारी राजपाल के छोटे भाई राजेश यादव ने दी। उन्होंने बताया कि हमारे दामाद संदीप यादव इटावा के रहने वाले हैं। वे आगरा के सहकारी बैंक में दो साल से बैंक कैशियर के पद पर कार्यरत हैं।
-शादी हमारे पैत्रिक गांव कुंडरा में हुई। ज्योति के शादी की चर्चा काफी दिनों से हो रही थी। इस वीवीआईपी शादी में वैसे तो कई लोग शामिल हुए लेकिन कोई फिल्मी हस्ती शामिल नहीं हुई।
-राजेश यादव ने बताया कि शादी शाहजहांपुर जिले के कुंडरा गांव में हुई। इसी जगह पर 10 जून 2003 को राजपाल यादव ने राधा से दूसरी शादी की थी। उनकी हनी नाम की बेटी है।
- राजपाल के दामाद संदीप यादव इटावा के रहने वाले हैं और आगरा स्थित एक सहकारी बैंक में कैशियर की जॉब कर रहे हैं।
- बता दें कि मां के निधन के बाद ज्योति की परवरिश करीब 15 साल तक कुंडरा में ही हुई। वे पिछले पांच साल से पापा के साथ मुंबई में रह रही हैं।
कनाडा में मिला था दूसरा प्यार
-राजपाल यादव को उनका दूसरा प्यार कनाडा में मिला था। कनाडा में जन्मीं राधा को राजपाल पहली ही नजर में पसंद आ गए थे। एक इंटरव्यू के दौरान राधा ने बताया था कि मैं जब पहली बार मुंबई पहुंची थी, तब राजपाल मुझे लेकर अपने घर ले गए थे। उन्होंने मुझे सरप्राइज देने के लिए अपने घर का इंटीरियर उसी होटल की तरह करवाया था, जैसा कनाडा के उस होटल का था, जहां हमारी पहली बार मुलाकात हुई थी।