इटावा

इटावा की घटना पर बोले रामजीलाल सुमन, दो समाज या जातियों का नहीं बल्कि विचारधारा का टकराव

उत्तर प्रदेश के इटावा की घटना पर बढ़े तनाव के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद एवं महासचिव रामजीलाल सुमन ने सोमवार को प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे दो विचारधाराओं का टकराव बताया।

2 min read
Jul 01, 2025
इटावा की घटना पर समाजवादी पार्टी के सांसद एवं महासचिव रामजीलाल सुमन ने प्रतिक्रिया दी। (Photo : IANS Video)

रामजीलाल सुमन ने इटावा की घटना पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "दो समाज और जातियों का टकराव नहीं, बल्कि दो विचारधाराओं का टकराव है। जो वेद और शास्त्रों की जानकारी रखता है, अगर कुछ लोगों ने भागवत-पुराण पढ़ लिया, महाभारत और गीता पढ़ ली और उसके बाद वह पंडित हो गए। वहीं, अगर पंडित के काम को किसी जाति विशेष के लोगों ने, पिछड़ों और दलितों ने कर लिया, तो इसमें कौन सा पाप हो गया। जो लोग यह समझते हैं कि यह हमारी बपौती है, वे गलतफहमी के शिकार हैं। सिर्फ इस आधार पर तनाव पैदा करना किसी भी कीमत पर न्यायसंगत नहीं है।"

'हम सिद्धांतों पर राजनीति करने वाले लोग'

बिहार चुनाव से पहले जातिवाद के मुद्दे बढ़ने पर सपा सांसद ने कहा, "मैं जातिवाद नहीं पहचाना, जहां तक राजनीति का सवाल है, यह सिद्धांतों, उसूलों और विचारों पर होनी चाहिए। आज दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि राजनीति के जो मुद्दे होने चाहिए, वे राजनीति से गायब हैं। कुछ लोगों ने जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करने की कोशिश की है, समाजवाद पार्टी जन्मजात इस विचार की विरोधी है, हम सिद्धांतों पर राजनीति करने वाले लोग हैं।"

बिहार में चुनाव लड़ने पर बोले सांसद

बिहार में समाजवादी पार्टी के चुनाव लड़ने के सवाल पर रामजीलाल सुमन ने कहा, "बिहार में समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी या नहीं लड़ेगी, यह पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करेगा। लेकिन हम यह जरूर चाहेंगे कि पूरे हिंदुस्तान में भाजपा कैसे हारे, उसमें समाजवादी पार्टी की अहम भूमिका हो।"

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की पत्नी के हालिया बयान पर रामगोपाल वर्मा ने कहा, "आजम खान के बेटे ने यह कहा है कि सपा के लोगों ने हमारी बहुत मदद की है, जिसे बताया नहीं जा सकता।"

Published on:
01 Jul 2025 08:17 am
Also Read
View All

अगली खबर