3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

55 साल के शख्स ने युवती से की गंदी हरकत, लड़की ने दौड़ाकर पीटा, CCTV की मदद से आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सोमवार को लगभग 55 वर्षीय एक मनचले व्यक्ति द्वारा राह चलती एक महिला को गलत तरीके से छूना उस समय भारी पड़ गया, जब युवती ने आरोपी को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। वहीं, पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालकर उसे पकड़ लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
crime

मुजफ्फरनगर में 55 साल के बुजुर्ग ने युवती से गंदी हरकत की।

मुजफ्फरनगर के थाना खालापार क्षेत्र में सिटी सेंटर मार्केट के निकट एक मनचले ने राह चलती एक महिला को 'बैड टच' किया। इस पर युवती ने आरोपी की पिटाई शुरू कर दी, मगर आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा। मगर मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी व्यक्ति की यह घटना कैद हो गई। घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 50 से भी अधिक कैमरे खंगाला, जिसमें आरोपी की पहचान करते हुए पुलिस ने दबोच लिया।

पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले

मुजफ्फरनगर के सीओ सीटी राजू कुमार साव ने बताया, "सोशल मीडिया पर एक महिला से बैड टच का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 50 से भी अधिक सीसीटीवी फुटेज देखे गए। इस क्रम में आरोपी की पहचान करते हुए कानूनी कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया। आरोपी ने स्वीकार किया है कि उससे पहले भी वह छेड़छाड़ की पांच-छह घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।"

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी के नेतृत्व में हुआ अभूतपूर्व स्वागत

वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

उल्लेखनीय है कि आरोपी ने जिस वक्त छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया, उस वक्त मौके पर मौजूद लोगों को इसकी कुछ जानकारी नहीं हुई। लेकिन पास के लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की सारी करतूत कैद हो गई। जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो हंगामा होने लगा। पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।