
डीपीएस की ऋतु वर्मा पीएम मोदी से करेंगी सवाल
इटावा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की शिक्षिका ऋतु वर्मा का बतौर अभिभावक चयन किया गया है। यह कार्यक्रम 29 जनवरी को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा। ऋतु के चयन से डीपीसी परिवार बेहद प्रफुल्लित नजर आ रहा है। डीपीसी के चैयरमैन विवेक यादव ने ऋतुवर्मा की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताई है।
बच्चों से सीखने में गर्व की अनुभूति करती हूं
प्रधानमंत्री के परीक्षा चर्चा कार्यक्रम के लिए चयनित हुई शिक्षिका ऋतु वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान चयनित लोग प्रधानमंत्री से सवाल पूछेंगे। जिनका जवाब प्रधानमंत्री देंगे। वर्मा ने बताया कि उन्होंने भाग लेने के लिए 7 से 17 जनवरी तक के माई गवर्नमेंट डॉट इन वेबसाइट पर अभिभावक के तौर पर ऑनलाइन हिस्सा लिया था। इस पर स्कूली, बच्चों, शिक्षक /शिक्षिकाओं तथा अन्य भाग ले सकते थे। कार्यक्रम में पूछा गया कि आपने अपने बच्चों से क्या सीखा। उन्होंने उत्तर दिया कि अभिभावक तो अपने बच्चों को बहुत कुछ सिखाते हैं लेकिन मैं अपने बच्चों से सीखने में गर्व की अनुभूति करती हूं।
फोन के जरिये संदेश भी आया हुआ है
जैसे मोबाइल फीचर के बारे में हम नहीं जानते बच्चों से पूछते हैं। वहीं बताती हैं कि क्या नया है और क्या आ रहा है। बच्चे जब कभी भी किसी बात को लेकर सीरियस होते हैं तब मैं उनसे पूछती हूं। उनके चयन के जानकारी उनको जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से प्रदान की गई है। इसके साथ ही दिल्ली से प्रधानमंत्री कार्यालय से उनके पास मोबाइल फोन के जरिये संदेश भी आया हुआ है।
उनका कहना है कि बेशक बच्चों को सब कुछ सीखना उनकी जरूरत इस लिहाज से है कि उनके बच्चे बेहतर हों लेकिन इसके साथ ही बच्चों से भी काफी कुछ सीखने को मिलता है। ऐसा ही उनके बच्चों से भी तकनीकी तौर पर सीखने को मिल रहा है जिसको वे आगे भी सीखतीं रहेंगी।
मैं खुद भी पीएम मोदी की बहुत बड़ी फैन हूं
बच्चों से मोबाइल फोन चलाना, रिमोट, इटंरनेट, टीवी के बारे मे काफी कुछ अहम जानकारी मिलती हुई दिखती है। लगातार इन तकनीकी विद्या के बारे में बच्चों से काफी कुछ सीखने को मिलता है। उनका कहना है कि वो खुद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत बड़ी फैन हैं। प्रधानमंत्री एक बेहतर प्रशासक हैं, उनके कार्यकाल के दौरान कई बेहतर व्यवस्थाएं भी देखने को मिली हैं। वो इस बात पर काफी गर्व महसूस कर रही है कि उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीघे रुबरु होने का मौका मिलेगा।
डीपीसी के चैयरमैन विवेक यादव अपने कालेज की शिक्षिका ऋतु वर्मा की इस उपलब्धि पर बेहद प्रसन्न हैं। उनका कहना है कि वर्मा के जरिये उनके कालेज का मान भी बढ़ा है। वर्मा डीपीएस में नर्सरी की कोआर्डिनेटर हैं और वर्ष 2013 से डीपीसी मे तैनात हैं। ऋतु वर्मा के पति राजेश कुमार वर्मा सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एचओडी हैं। ऋतु वर्मा सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के परिसर में ही रहती हैं। मूल रूप से ऋतु वर्मा उड़ीसा की रहने वाली हैं।
Published on:
28 Jan 2019 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
