
अंतरराज्यीय वाहन लुटेरे गैंग के मुखिया समेत पांच लुटेरे गिरफ्तार, देखें वीडियो
इटावा. जिले की सैफई पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अंतरराज्यीय वाहन लुटेरे गैंग के मुखिया समेत पांच लुटेरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। गिरफ्तार लुटेरों के कब्जे से 5 मोटर साइकिल, एक स्कूटी के अलावा 4 तमंचे और 17 कारतूस बरामद किए गए हैं। इन लुटेरों की गिरफ्तारी के बाद इटावा पुलिस दिल्ली, राजस्थान और बेंगलुरु पुलिस से संपर्क कर इनका आपराधिक खाका खोजने में जुटी हुई है।
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने पुलिस लाइन में एक पत्रकार वार्ता में बताया कि सैफई थाना पुलिस देर रात वाहनों की चेकिंग में जुटी हुई थी तभी पुलिस को खबर मिली कि एक गैंग के कई लुटेरे इस इलाके में वारदात की योजना बना रहे हैं, जिस पर पुलिस ने सजग हो सभी को सैफई पेट्रोल पंप तिराहे पर बारी बारी से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने वाहन चोर गैंग के मुखिया सुनील उर्फ मुखिया उर्फ गुरु पुत्र अजीत सिंह रिठौरा थाना दन्नाहार मैनपुरी,देवा और देव पुत्र धर्मेंद्र कुमार पुत्र प्रमोद देवासी अमन बिहार सुल्तानपुरी दिल्ली,गोविंद यादव पुत्र गोविंदा खुराना पुत्र राजकुमार निवासी कंथरी शिकोहाबाद फ़िरोज़ाबाद ओर सोनू उर्फ संदीप पुत्र सुभाष चन्द्र कंजरी दिबियापुर औरैया को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गैंग के मुखिया सुनील और को मुखिया और गुरु के खिलाफ करीब 3 दर्जन के आसपास आपराधिक मामले,गोविंद यादव के खिलाफ 9,गौरव चौहान के खिलाफ 12 और सोनू के खिलाफ तीन अपराधिक मामले दर्ज हैं।
बोले एसएसपी अशोक त्रिपाठी
इटावा के एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार हुए किए गए वाहन लुटेरों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अलावा अन्य गंभीर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके साथ ही इन सभी लुटेरों का गैंग चार्ट भी तैयार किया जाएगा, क्योंकि अभी इनकी हिस्ट्रीशीट भी नहीं खुली हुई है। उन्होंने कहा कि इनकी गिरफ्तारी के बाद इनके गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में काफी अच्छी सूचनाएं मिली हुई है इसको लेकर इटावा की अपराध शाखा को संभावित स्थानों पर छापेमारी के लिए भेजा गया है, लेकिन अभी तक अपराध शाखा की तरफ कोई भी फील्ड में नहीं मिल सकता है। उन्होंने कहा कि इस गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद इटावा की पुलिस राजस्थान,दिल्ली और बेंगलुरु पुलिस से भी इनके अपराधिक वारदातों के सिलसिले में संपर्क स्थापित किए हुए हैं।
देखें वीडियो...
Updated on:
19 Aug 2018 07:56 pm
Published on:
19 Aug 2018 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
