
कावरियों के साथ मारपीट करने वाले प्रधान सहित 35 पर मुकदमा दर्ज
फर्रुखाबाद. थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में थाना नबाबगंज क्षेत्र के गांव वेग के प्रधान सहित 35 लोगों पर अलीगंज के रहने वालों ने लूट व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है ।
मामला दो दिन पहले है गांव वेग के प्रधान अपने टैक्टर से नबाबगंज से गांव जा रहे थे। उनके आगे अलीगंज से एक ट्रैक्टर में दो ट्रालियों को लगाकर कांवरिया गोला के लिए जा रहे थे । जब प्रधान ने साइड मांगी तो डबल ट्राली होने की वजह से साइड देने में समय लगा, लेकिन आगे चलकर साइड दे दी गई । लेकिन गांव के पास ही झगड़ा होने लगा लेकिन कांवरिया वहां से आगे चले गए थे लेकिन प्रधान ने गांव से लगभग आधा सैकड़ा लोगों के साथ हाथीपुर के पास कांवरियों वाइको से आगे से घेरकर उनके ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया ।
कावंरिया कुछ समझ पाते तबतक दर्जनों कांवरिया घायल हो चुके थे । घटना के समय पिकेट करने वाली पुलिस भी मौके पर थी लेकिन दो सिपाही डर की बजह से हमलाबर लोगो को मना नहीं कर सकी थी।जिसमे चार लोगों को रिफर कर दिया था । जिनका अभी इलाज चल रहा है । रामसरन की तहरीर पर प्रधान व उनके ड्राइवर सहित 35 लोगों पर थाना मऊदरवाजा में मुकदमा दर्ज कराया गया है । पुलिस ने कांवरियों के ऊपर हुए हमले को गम्भीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है । क्योंकि पुलिस के सामने फायरिंग करने के कारण मौके पर सिपाहियों के घटना क्रम बताने के बाद से आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम लगा दी है । देखना यह होगा कि कावरियों को न्याय मिल पाता है कि नहीं।क्योकि भाजपा सरकार में कावरियों की सुरक्षा को लेकर आदेश सभी जिलों में जारी कर चुके है । उसी वजह से हमला करने के साथ लूटपाट करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है ।
Published on:
19 Aug 2018 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allफर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
