इटावा जिले में दिल्ली हावडा रेलमार्ग पर आज दो चचेरे भाईयों समेत तीन लोगों की रेलगाड़ी से कटकर दर्दनाक मौत हो गई।
इटावा. इटावा जिले में दिल्ली हावडा रेलमार्ग पर आज दो चचेरे भाईयों समेत तीन लोगों की रेलगाड़ी से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस के सब इंस्पेक्टर प्रकाश चंद्र मिश्रा ने आज यहाॅ बताया कि दिल्ली हावडा रेल मार्ग पर पड़ोसी मैनपुरी जिले के किशनी इलाके के जयसिंहपुरा गांव के रहने वाले दो चचेरे भाई इटावा में किराए का कमरा लेकर परीक्षाओं की तैयारियाॅ कर रहे थे। गुरुवार को हाईस्कूल की परीक्षा के लिए सुबह तैयार होकर राजबहादुर इंटर काॅलेज पृथ्वीपुरा के लिए निकले ही थे कि फर्रूखाबाद रेलवे फाटक को पार करते समय तेज रफ्तार सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में दोनों चचेरे भाईयों के आ जाने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। बीएससी फाइनल की तैयारी कर रहा नीलेश इटावा में तुलसी नगर में किराए के कमरे पर रहकर पढाई कर रहा था। इसी के साथ उसका चचेरे भाई मोहित सिंह भी पढ रहा था। आज सुबह हाई की परीक्षा देने जा रहे मोहित को छोड़ने के लिए नीलेश जा रहा था कि अचानक सुपर फास्ट रेल गाड़ी की चपेट में आने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।
नीलेश के जीजा बृजेश सिंह ने बताया कि पढ़ने में दोनों भाई काफी तेज थे और इटावा रहकर कुछ ही साल पहले तैयारियाॅ कर रहे थे । मैनपुरी किशनी के रहने वाले दोनों भाई बहुत ही मेहनती थे । हादसे के बाद राजकीय रेलवे पुलिस को इस बात की सूचना हुई तो मौके पर रामबाबू सिंह एसआई मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे । दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिवार को जानकारी होने के बाद घर का माहौल मातम में तब्दील हो गया।
इसके अतिरिक्त आज तड़के ही फर्रूखाबाद रेलवे फाटक के ही पास बंगाली डाक्टर के यहाॅ पर नर्स के तौर पर काम करने वाली सोनी नाम की महिला की रेलगाड़ी से कट कर मौत हो गई। मरने वाली महिला के बारे में पता चला है कि वो कोतवाली इलाके बरहीटोला की रहने वाली है, जिसके पति लाल जी की एक साल पहले मौत हो गई थी। उसके बाद महिला परेशान रह रही थी। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।