19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शोले की तर्ज पर पानी की टंकी पर चढ़ी महिला, ससुर गिरफ्तार

4 घंटे टंकी पर चढ़े रहने के बाद जब पुलिस ने मानी बात तो उतरी नीचे।  

2 min read
Google source verification
Tired by in laws, Woman climbed tank

शोले की तर्ज पर पानी की टंकी पर चढ़ी महिला, ससुर गिरफ्तार

इटावा. जिले के बसरेहर कस्बे में अपने ससुरालियों के उत्पीडऩ से तंग आ करके पानी की ऊंची टंकी पर चढ़ कर नीचे कूद कर जान देने की घमकी देने वाली महिला की मेहनत रंग लाई है। करीब 4 घंटे तक पानी की टंकी पर चढ़ी रहने वाली महिला तब उतरी जब उसके ससुर को स्थानीय बसरेहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सैफई सर्किल के पुलिस उपाधीक्षक निर्मल सिंह विष्ट ने बताया कि दोपहर 12 बजे के करीब पानी की टंकी पर चढ़ी जूली नाम की महिला तब उतर आई जब उसके ससुर वीरेंद्र कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया। महिला को पानी की टंकी से उतार कर अब बसरेहर थाने अगली कानूनी कार्यवाही करने के लिए ले जाया गया है।
महिला का आरोप है कि उसके परिवारीजन दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीडऩ काफी लंबे समय से कर रहे हैं, लेकिन जब वह थाना स्तर पर शिकायत करने के लिए जाती है तो उसकी शिकायत को अनसुना कर दिया जाता है क्यों कि पुलिस आरोपियों से मिली हुई है और उसकी बात को पूरी तरीके से नजरअंदाज करने में लगी रही।
इटावा जिले के बसरेहर कस्बे की रहने वाली महिला जूली मिश्रा शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे से बिजली घर के पास स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गई थी।
लेकिन नीचे उतरने के बाद महिला की मांग तरह-तरह की बनी हुई नजर आई, जहां वह अपने ससुरालियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग चाहती है, वहीं वह अपने ससुराल में भी रहना चाहता है, लेकिन अपने हिस्से के बंटवारे को कराने के बाद उसकी रहने की इच्छा है। पुलिस अफसर अब उसकी इस तरह की मांगों को लेकर बेहद परेशान हैं। पुलिस फिलहाल पूरे मामले को समझाने बूझाने के बाद कार्यवाही का भरोसा दे रही है।
महिला का पति मदन मोहन मिश्रा बसरेहर कस्बे का जाना-माना फोटोग्राफर है। जिसकी खासी प्रतिष्ठा है, लेकिन पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पानी की टंकी पर चढ़कर के हो रहे इस तमाशे ने दोनों को रिश्तो को तार-तार करके रख दिया है।