Etawah Double Murder: इटावा में रविवार को दो मासूम बहनों का गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
Etawah Double Murder: इटावा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर रविवार शाम दो मासूम बहनों की घर के अंदर ही गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं, दोनों शवों को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ये मामला बलरई थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव का है।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव समेत आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। गांव निवासी जयवीर के तीन पुत्रियां और चार पुत्र हैं। रविवार शाम जयवीर अपने बेटे के साथ खेतों में काम करने के गए थे। घर पर अंजली (18), सुरभी (7) और रोशनी (5) अकेली थीं। बताया जा रहा है कि शाम करीब पौने छह बजे बड़ी बहन अपनी छोटी बहनों को घर पर ही छोड़कर खेत से चारे का गठ्ठर लेने चली गई। करीब 10 मिनट बाद आई, तो बहनें नजर नहीं आईं।
यह भी पढ़ें: UP News: अवैध पटाखों से भरा वाहन पुलिस ने किया जब्त, तीन लोग गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद वह जब कमरे के अंदर जाकर देखी, तो दोनों की गर्दन कटे शव खून से लथपथ पड़े दिखे। इस पर हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। वहीं, पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है।