30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Panchayat Election Results 2021: मुलायम के सैफई गांव में आजादी के बाद पहली बार बना दलित प्रधान

UP Gram Panchayat Election Result 2021, UP Panchayat Chunav Result 2021 Live Updates : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। मुलायम सिंह यादव परिवार समर्थित प्रत्याशी रामफल बाल्मीकि ने सैफई ग्राम प्रधान पद का चुनाव जीत लिया है।

3 min read
Google source verification
Mulayam singh yadav

Mulayam singh yadav

इटावा. UP Gram Panchayat Election Chunav Result 2021 udpate. मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) परिवार समर्थित प्रत्याशी रामफल बाल्मीकि ने सैफई ग्राम प्रधान पद का चुनाव जीत लिया है। मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई से उनके परिवार की ओर से प्रधान पद के रामफल वाल्मीकि को उम्मीदवार बनाया गया था। रामफल वाल्मीकि को 3877 मत मिले हैं, वहीं दूसरे स्थान पर रहीं महिला प्रत्याशी विनीता को मात्र 15 वोट मिले। सैफई में पहली बार आज़ादी के बाद मतदान हुआ और पहली दफा दलित जाति का कोई प्रधान बना है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में एक किन्नर पर ग्रामीणों ने जताया विश्वास, काजल किरण को ग्राम प्रधान चुना

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई ने भी एक नया इतिहास रच गया है। इस गांव में 50 वर्षों में पहली बार 19 अप्रैल को मतदान हुआ। आज हुई मतगणना में मुलायम सिंह परिवार के समर्थित उम्मीदवार रामफल वाल्मीकि ने जीत हासिल की। रामफल की जीत का अंतर भी बहुत बड़ा रहा। उन्हें कुल 3877 वोट मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंदी विनीता को सिर्फ 15 वोट ही मिल पाए।

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की वजह से सैफई हमेशा चर्चा में रहता है। बताया जा रहा है कि पिछले 50 वर्षों में पहली बार यहां मतदान की नौबत आई। इसके पहले तक यहां के प्रधान पद पर निर्विरोध निर्वाचन ही होता था। 1971 से मुलायम सिंह के मित्र दर्शन सिंह यादव लगातार सैफई के ग्राम प्रधान निर्वाचित होते थे । पिछले साल 17 अक्टूबर को उनके निधन से यह सीट खाली हो गई । इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस सीट को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दिया गया । इस चुनाव में मुलायम सिंह यादव के परिवार ने रामफल वाल्मीकि का समर्थन किया। रामफल को एकतरफा वोट मिले। पहली बार इस गांव में कोई दलित ग्राम प्रधान बना है।

ये भी पढ़ें- UP पंचायत चुनाव के नतीजे आने से पहले ही ऑक्सीजन की कमी से दो प्रत्याशियों ने तोड़ा दम

रामफल बाल्मीकी ने विजय पत्र लेने के बाद दावा किया कि उनकी जीत मुलायम परिवार के आर्शीवाद का नतीजा है । उनका मकसद अब यह है कि वो आने वाले दिनो मे सैफई गांव मे नये सिरे से गांव के लिए काम करेंगे। दलित जाति के आरक्षण होने के बाद एकमत होकर के नेता जी के करीबी बुजुर्ग रामफल बाल्मीकि को मुलायम परिवार ने प्रधान पद के लिए तय कर दिया था लेकिन एक अन्य महिला विनीता के नामांकन कर देने से सैफई में निर्विरोध निर्वाचन की परंपरा पर ब्रेक लग गया। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले रामफल बाल्मीक को प्रधान बनाने के लिए पूरा सैफई गांव एकमत हो गया था। इससे पहले कभी भी सैफई गांव में प्रधान पद के लिए मतदान नहीं हुआ । हमेशा से निर्विरोध प्रधान निर्वाचित होता रहा है।

1971 से लगातार प्रधान निर्वाचित होते आ रहे दर्शन सिंह का पिछले साल 17 अक्टूबर को 1971 निधन हो गया । रामफल भी दर्शन सिंह की तरह ही मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी रहे हैं। रामफल बाल्मीकी समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी है । 1967 से मुलायम सिंह यादव से जुडे रामफल बाल्मीकी की पत्नी इससे पहले कई दफा जिला पंचायत सदस्य रह चुकी है । सैफई गांव के प्रधान पद के लिए पहली दफा अनसूचित जाति के लिए आरक्षित किये जाने पर रामफल बाल्मीकी को सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हरी झंडी दी थी । इससे पहले मुलायम सिंह के दोस्त दर्शन सिंह 1972 से प्रधान निर्वाचित होते आये है। पिछले साल अक्टूबर में दर्शन सिंह की मौत के बाद प्रधान सीट रिजर्व हो गयी है।

रामफल बाल्मीकि कहतें है कि 1967 से नेता जी सेवा में रहे हैं। नेता जी के साथ क्रांति रथ में भी घूम चुके हैं। अनुसूचित जाति की सीट घोषित होने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने मुखारविंद से आशीर्वाद दे प्रधान पद के लिए तय किया। सैफई प्रधान सीट कभी इस वर्ग के लिए आरक्षित नहीं रही। यहां लगातार मुलायम सिंह यादव के बालसखा दर्शन सिंह यादव निर्विरोध प्रधान निर्वाचित होते रहे। दर्शन सिंह का निधन पिछले साल हो गया है इसलिए सैफई की प्रधानी पहली बार दर्शन सिंह यादव के बिना तय की गई है लेकिन रामफल बाल्मीकी ने दर्शन सिंह का भाई समान बता अपने आप को हर किसी का मुरीद बना लिया है ।

सैफई में भले ही दलित जाति का प्रधान बने लेकिन बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि सैफई गांव में साल 1972 से दर्शन सिंह यादव ही लगातार प्रधान बने रहे। इतने लंबे समय तक किसी ग्राम पंचायत का प्रधान रहने का यह अपने आप में देश का अनोखा मामला है।

Story Loader