12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तुर्की में बड़ा रेल हादसा: पटरी से उतरी ट्रेन, 24 लोगों की मौत और 318 घायल

उत्तर-पश्चिम तुर्की में एक ट्रेन पटरी से उतर गई, जिसके कारण 24 लोगों की मौत बताई जा रही है और 318 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Kiran Rautela

Jul 09, 2018

train accident

तुर्की में बड़ा रेल हादसा: पटरी से उतरी ट्रेन, 24 लोगों की मौत और 318 घायल

इस्तांबुल।तुर्की में एक बडा़ रेल हादसा हुआ है। उत्तर-पश्चिम तुर्की में एक ट्रेन पटरी से उतर गई, जिसके कारण 24 लोगों की मौत बताई जा रही है और 318 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

छह डब्बे पटरी से उतरे

तुर्की के अधिकारी ने बताया कि ट्रेन बुल्गारिया की सीमा से लगे कापिकुल शहर से इस्तांबुल की तरफ जा रही थी। इस दौरान अचानक ट्रेन के छह डब्बे पटरी से उतर गए और इतना बडा़ हादसा हो गया।

खराब मौसम की वजह से हुआ हादसा

अधिकारी ने बताया कि हादसों के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन बताया जा रहा है कि उत्तर-पश्चिमी तुर्की में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण वहां की कई पटरियां उखड़ गई हैं। खबर है कि ट्रेन में कुल 362 सवारी सवार थे।

ग्लोबल ट्रेड वॉर : अमरीका को भारत का मुंहतोड़ जवाब, यूरोपीय देश, चीन और तुर्की का मिला साथ

सौ से ज्यादा एम्बुलेंस भेजी गईं मौके पर

दुर्घटना की खबर मिलते ही बचाव कार्य शुरू किया गया और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। सरकार की तरफ से मौके पर सौ से ज्यादा एम्बुलेंस घायलों को ले जाने के लिए भेजी गईं हैं।

तुर्की सेना भी भेजेगी हेलिकॉप्टर

इसके अलावा तुर्की की सेना ने भी घटनास्थल पर बचाव और राहत के हेलिकॉप्टर भेजने की बात कही है। टेकिरडाग के गवर्नर मेहमेट सियालेन ने बताया कि हादसा खराब मौसम की वजह की वजह से हुआ है। हादसे में घायलों की संख्या बहुत ज्यादा है जिन्हें ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने की बात हो रही है।

2004 और 2008 में भी हए थे ऐसे हादसे

गौरतलब है कि 2008 में भी टेकिरडाग के गवर्नर मेहमेट सियालेन में एक ऐसा ही हादसा हुआ था, जिसमें नौ लोगों की जान गई थी। ऐसे ही एक और हादसा जुलाई 2004 में भी हुआ था, जिसमें लगभग 41 लोगों की मौत हो गई थी और 80 लोग घायल हुए थे।