
नई दिल्ली । अब सैंकड़ों सालों में सड़ कर खत्म होने वाली प्लास्टिक कुछ ही दिनों में सड़ जाएगी। वैज्ञानिकों ने एक ऐसे एंजाइम की खोज की है जो प्लास्टिक को कुछ ही दिनों में खाकर तुरंत खत्म कर देगा। बता दें कि ब्रिटेन में पोट्समाउथ विश्वविद्यालय और अमेरिकी ऊर्जा विभाग के राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा के शोधकर्ताओं ने यह खोज की है। इस खोज से वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि पर्यावरण में प्रदूषण कम होगा।
कैसे मिली कामयाबी
बता दें कि जब कॉलेज के प्रयोगशाला में शोधकर्ता अध्ययन कर रहे थे की तभी उनके साथ एक अनोखी घटना घटी। जापान के वेस्ट रिसाइकलिंग सेंटर से लाए बैक्टीरिया पर शोधकर्ता अध्ययन कर रहे थे। बैक्टीरिया अध्ययन के दौरान उन्होंने एक ऐसा एंजाइम विकसित किया जो प्लास्टिक के अस्तित्व को ही खत्म कर सकता है। हालांकि इससे पहले बैक्टीरिया पर तमाम शोध करने के बाद भी उसकी संरचना के बारे में कुछ खास पता नहीं कर पाए। हालांकि प्रयोगशाला में शोध करते हुए वैज्ञानिकों से एक गलती हो गई जिससे उन्हें एक न्या प्लास्टिक इटिंग फॉर्मूला मिल गया। वैज्ञानिकों के मुताबिक आइडोनेला सैकैनाइसिस 201-एफ 6 नाम का यह एंजाइम पॉलीथीन टेरिफ्थेलैट को पचाकर उसे बायोडिग्रेडेबल बना देता है। पॉलीथीन टेरिफ्थेलैट यानि (पीईटी) वही चीज है, जिसे 1940 में प्लास्टिक के नाम से पेटेंट कराया गया था।
क्या है इस एंजाइम की खासियत
आपको बता दें कि शोध में गलती से मिली इस एंजाइम की सबसे खास बात यह है कि जो प्लास्टिक को समुद्र या मिट्टी में घुलकर सड़ने या खत्म होने में कई साल लग जाते हैं वहीं यह एंजाइम इस प्लास्टिक को कुछ ही दिनों में खाकर खत्म कर देगा। अब वैज्ञानिकों ने 'प्लास्टिक ईटिंग एंजाइम' को विकसित करने का काम भी शुरु कर दिया है। आगे यह प्रक्रिया यदि सफल रही तो दुनिया भर में प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण को रोका जा सकेगा।
गौरतलब है कि हर साल समुद्रों में 80 लाख टन प्लास्टिक घुलता है जिस कारण करीब 10 लाख से ज्यादा जलीय जीवों की मौत हो जाती है। साथ ही दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक का केवल 9 फीसदी ही नष्ट हो पाता है। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इस खोज के बाद प्रदूषण कम हो जाएगी।
प्लास्टिक की बोतलों को सड़ने में लगता है ज्यादा समय
पोट्समाउथ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जॉन मैक्गीहम ने बताया कि यह एंजाइम पॉलीथीन ट्रेफ्थालेट (पीईटी) प्रकार के प्लास्टिक को खाकर खत्म कर सकता है। यह एक ऐसा प्लास्टिक है जिसका इस्तेमाल प्लास्टिक की बोतलों में होता है। इस प्लास्टिक को खत्म होने में सबसे ज्यादा समय लगता है। लेकिन इस एंजाइम की सहायता से इसे आसानी से नष्ट किया जा सकता है।
Published on:
18 Apr 2018 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allयूरोप
विदेश
ट्रेंडिंग
