13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खूबसूरती की चाहत में ये लड़की पहुंच गई थी मौत के मुंह तक, 19 लाख रुपए में हासिल किया ये लुक

Amanda Ahola

2 min read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Nov 29, 2017

Amanda Ahola

बार्बी डॉल बनने के चक्कर में मौत के मुंह तक पहुंच गई थी फिनलैंड की रहने वाली 21 साल की अमांडा अहोला

Amanda Ahola

मौत के मुंह तक पहुंचने के बाद भी अमांडा को प्लास्टिक सर्जरी की सनक कम नहीं हुई है।

Amanda Ahola

अमांडा मशहूर वेबकैम मॉडल हैं। उन्हें बार्बी डॉल जैसी दिखने की ख्वाहिश है। इसी चक्कर में उन्होंने अभी तक 16 लाख से ज्यादा रुपए प्लास्टिक सर्जरी पर खर्च कर दिए हैं।

Amanda Ahola

अमांडा का अब अगला टारगेट मिस बमबम प्रतियोगिता में हिस्सा लेना है, जिसमें कि लड़कियों को हिप्स को लेकर प्रतियोगिता चलती है।

Amanda Ahola

16 साल की उम्र के बाद उन्होंने सर्जरी करवाना शुरू किया और अब उन्हें जब लोग फेक कहते हैं, तो उनके मुताबिक ये उनके लिए तारीफ है।

Amanda Ahola

अमांडा बताती है कि उनके तीसरे ब्रेस्ट इंप्लांट के लिए उन्हें ऑनलाइन मिले एक शख्स ने पैसे दिए थे। हालांकि ये बात उनके पार्टनर को पसंद नहीं आई थी लेकिन फिर भी उन्होंने सर्जरी करवाई

Amanda Ahola

उन्होंने सर्जरी के लिए पैसे जमा करने के लिए हॉस्पिटल में सफाई भी की थी। उस दौरान उन्हें मेकअप करने की इजाजत भी नहीं थी। इस फोटो में अपनी फैमिली के साथ अमांडा

Amanda Ahola

अभी तक उन्होंने तीन बार ब्रेस्ट इंप्लांट करवाया है। उन्होंने अपने नाक और होठों की भी काफी बार सर्जरी करवाई है। इसके लिए उन्होंने खुद से पैसे जमा किए थे।