
बार्बी डॉल बनने के चक्कर में मौत के मुंह तक पहुंच गई थी फिनलैंड की रहने वाली 21 साल की अमांडा अहोला

मौत के मुंह तक पहुंचने के बाद भी अमांडा को प्लास्टिक सर्जरी की सनक कम नहीं हुई है।

अमांडा मशहूर वेबकैम मॉडल हैं। उन्हें बार्बी डॉल जैसी दिखने की ख्वाहिश है। इसी चक्कर में उन्होंने अभी तक 16 लाख से ज्यादा रुपए प्लास्टिक सर्जरी पर खर्च कर दिए हैं।

अमांडा का अब अगला टारगेट मिस बमबम प्रतियोगिता में हिस्सा लेना है, जिसमें कि लड़कियों को हिप्स को लेकर प्रतियोगिता चलती है।

16 साल की उम्र के बाद उन्होंने सर्जरी करवाना शुरू किया और अब उन्हें जब लोग फेक कहते हैं, तो उनके मुताबिक ये उनके लिए तारीफ है।

अमांडा बताती है कि उनके तीसरे ब्रेस्ट इंप्लांट के लिए उन्हें ऑनलाइन मिले एक शख्स ने पैसे दिए थे। हालांकि ये बात उनके पार्टनर को पसंद नहीं आई थी लेकिन फिर भी उन्होंने सर्जरी करवाई

उन्होंने सर्जरी के लिए पैसे जमा करने के लिए हॉस्पिटल में सफाई भी की थी। उस दौरान उन्हें मेकअप करने की इजाजत भी नहीं थी। इस फोटो में अपनी फैमिली के साथ अमांडा

अभी तक उन्होंने तीन बार ब्रेस्ट इंप्लांट करवाया है। उन्होंने अपने नाक और होठों की भी काफी बार सर्जरी करवाई है। इसके लिए उन्होंने खुद से पैसे जमा किए थे।