लंदन। ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन ने नए प्रधानमंत्री का पद आधिकारिक रूप से संभाल लिया है। अपने नए मंत्रिमंडल में उन्होंने तीन भारतीय मूल के तीन चेहरों को जगह दी है। भारतीय मूल की प्रीति पटेल को गृह मंत्रालय मिला तो वहीं ऋषि सोनाक ट्रेजरी मंत्री बने। इसके साथ ही आलोक शर्मा को अंतरराष्ट्रीय विकास मामलों का प्रभार सौंपा गया है। बता दें कि थेरेसा मे के इस्तीफे के बाद बुधवार को जॉनसन कंजरवेटिव पार्टी के नेता चुने गए।