13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नर्व एजेंट के हमले के बाद ब्रिटिश महिला ने तोड़ा दम, जांच में जुटे 100 एजेंट

ब्रिटिश महिला डॉन स्ट्रगस और उनके पति नर्व एजेंट के संपर्क में आने के बाद अपने घर में बेहोशी की हालत में पाए गए थे।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Jul 09, 2018

nerve agent

नर्व एजेंट के हमले के बाद ब्रिटिश महिला ने तोड़ा दम, जांच में जुटे 100 एजेंट

लंदन: ब्रिटेन के विल्टशायर में 'नोविचोक' नर्व एजेंट के संपर्क में आने से बेहोश हुई महिला ने अस्पातल में दम तोड़ दिया है। ब्रिटेन की खुफिया पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर दी है। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा कि वह मौत की खबर से दुखी और सकते में हैं। सरकार ने जांच के लिए आपात बैठक बुलाई है।

महिला की मौत, पति की हालत गंभीर

अधिकारियों ने रविवार को कहा कि महिला की पहचान डॉन स्ट्रगस (44) के तौर पर हुई थी। उनके परिवार को सूचित कर दिया गया है। मृतका का पोस्टमार्टम जल्द किया जाएगा। स्कॉटलैंड यार्ड का कहना है कि महिला के पति की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।

जांच में जुटे 100 एजेंट और पुलिस

गौरतलब है कि यह जोड़ा नर्व एजेंट के संपर्क में आने के बाद अपने घर में बेहोशी की हालत में पाया गया था। आतंकवाद रोधी पुलिसिंग नेटवर्क की खुफिया पुलिस के नेतृत्व में लगभग 100 एजेंट विल्टशायर पुलिस के साथ मिलकर इस मामले की जांच कर रहे हैं। ब्रिटेन की आतंकवाद रोधी पुलिस के सहायक आयुक्त नील बसु का कहना है कि यह बहुत ही चौंकाने वाली दुखद खबर है। डॉन पीछे अपने परिवार को छोड़ गई हैं, जिसमें उनके तीन बच्चे भी हैं। हमारी संवेदनाएं इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी धर्मगुरु विवादित बयान: जहन्नुम में जाएंगे हिंदू, इनसे मत रखो संबंध

4 जुलाई को हुआ हमला

बता दें कि 4 जुलाई को इंग्लैंड के विल्टशर में एक महिला और पुरुष के शरीर में उसी तरह का 'नर्व एजेंट' पाया गया जो रूस के पूर्व जासूस सर्गेइ स्क्रिपल और उनकी बेटी की हत्या के प्रयास में इस्तेमाल किया गया था। यह दंपति अपने घर में बेहोशी की हालत में पाया गए थे। उस वक्त मेट्रोपोलिटन पुलिस का कहा था इस तरह के लक्षण अभी किसी और में नहीं मिले हैं। इस बात के भी साक्ष्य नहीं मिले हैं कि इस दंपति को जानबूझकर निशाना बनाया गया। ब्रिटेन मीडिया के मुताबिक, बसु ने कहा कि किसी भी तरह का दूषित सामान नहीं मिला है लेकिन अधिकारी इस मामले की पूरी जांच कर रहे हैं कि क्या इस दंपति को जहर दिया गया या नहीं। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी भी अनजान चीज को उठाने से बचने की जरूरत है।

अमरीका ने पहले ही दी थी चेतावनी

14 मार्च को ही संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की राजदूत निकी हेली ने ब्रिटेन के साथ एकजुटता दिखाते हुए चेतावनी दी है कि यदि सख्त कदम नहीं उठाए गए तो रूस न्यूयॉर्क पर या संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों के शहरों पर रासायनिक हमला कर सकता है। हेली ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन पिछले सप्ताह रूस के पूर्व जासूस एवं उनकी बेटी पर हुए नर्व एजेंट हमले के बाद ब्रिटेन के साथ खड़ा है। हेली ने कहा था कि अगर हमने इस समस्या के समाधान के लिए त्वरित कदम नहीं उठाया तो साल्सिबरी आखिरी स्थान नहीं होगा, जहां इस रासायनिक हथियार का इस्तेमाल हुआ है। वे (रूस) न्यूयॉर्क पर या संयुक्त राष्ट्र के किसी भी सदस्य देश के शहरों पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

हो चुकी है दो रूसी जासूसों की मौत

गौरतलब है कि रूस के पूर्व जासूस सर्गेई स्क्रिपल (66) और उनकी बेटी यूलिया (33) चार मार्च को एक शॉपिंग सेंटर के बाहर एक बेंच पर बेहोशी की हालत में मिले थे। इन्हें ब्रिटेन के साल्सिबरी में नर्व एजेंट के जरिए जहर दिया गया था। काफी दिनों तक इलाज के बाद दोनों की सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ और वो मर गए।