
नई दिल्ली। फ्रांस की एक पोर्न स्टार इन दिनों का काफी परेशान है। निकिता बेलूसी नाम की इस 28 वर्षीय पोर्न स्टार की परेशानी का सबब यह है कि कुछ दिनों से बच्चे उसको मैसेज कर उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं। मैसजों से बेलूसी इतनी तंग आ चुकी है कि उसने ट्विटर पर मैसेज कर बच्चों के पैरेंट्स तक को हड़का दिया है।
14000 से अधिक लाइक
बेलूसी ने 12 वर्षीय एक लड़के के मैसेज को लेकर ट्विटर पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। बेलूसी ने बताया कि उस बच्चों से ऐसे मैसेज मिल रहे हैं, जिनमें वह उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाने की इच्छा जता रहे हैं। यही नहीं बेलूसी ने ऐसे नाबालिग लड़कों की फोटो भी शेयर की हैं, जिन्होंने मैसेज भेजकर उसके साथ फिजिकल रिलेशन की डिमांड की थी। जानकारी के अनुसार इनमें से एक लड़के ने उसको मैसेज कर सीधा फिजिकल रिलेशन के लिए प्रपोज किया था। लड़के ने लिखा था कि 'हाय, मैं 13 वर्षीय हूं और आपका फैन हूं। क्या आप मेरे साथ फिजिकल रिलेशन बनाएंगी। प्लीज। इस मैसेज का जवाब देते हुए बेलूसी ने लड़के को पढ़ाई में ध्यान लगाने की सलाह दी है। इसके साथ ही डांटते हुए उसके पैरेंटस को बताने की चेतावनी दी है। बेलूसी के इस पोस्ट को अब तक 14000 से अधिक लाइक मिल चुके हैं।
बच्चों पर रखें निगरानी
बच्चों को पॉर्नोग्राफी से दूर रखने की सलाह देते हुए बेलूसी लिखती हैं कि इस तहर के कंटेंट तक पहुंचना बहुत आसान हो गया है और इसपर कोई मॉनिटिरिंग भी नहीं है। यही कारण है कि इसका बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है और वह ऐसे मैसेज भेजने तक पर आमादा हो गए हैं। पोर्न स्टार ने कहा कि ऐसे में पैरेंटस को अपने बच्चों पर निगरानी रखनी चाहिए। पोर्न स्टार का बच्चों को एजुकेट करना नहीं है। बता दें कि पोर्न स्टार्स संबंधी समस्याएं उठाने को लकर बेलुसी पहले भी चर्चा में रही हैं। बेलूसी के ट्विटर पर फॉलओर्स की संख्या 1 लाख 60 हजार है।
Published on:
22 Jan 2018 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allयूरोप
विदेश
ट्रेंडिंग
