27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक रेल हादसा: ट्रेन और स्कूल बस की टक्कर, 5 लोगों की मौत

घटना में ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं

2 min read
Google source verification
train accident

दर्दनाक रेल हादसा: ट्रेन और स्कूल बस की टक्कर, 5 लोगों की मौत

सर्बिया। एक दिल दहला देने वाले हादसे में ट्रेन और स्कूल बस की भीषण टक्कर हो गई है। टक्कर में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने कहा कि दक्षिणी सर्बिया में स्कूली छात्रों को ले जा रही एक बस ट्रेन से टकरा गई। दुर्घटना के बाद बस में सवार कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में पांच अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद दर्जनों लड़कों को मामूली चोटें आई हैं। घटना में बस बीच में से कट गई और उसके दो टुकड़े हो गए।

हिरासत में लिए कनाडाई राजनयिक के साथ चीन की ज्यादती, रात को लाइट बंद करने की भी नहीं इजाजत

दर्दनाक हादसा

मामला यूरोपीय देश सर्बिया का है। रेल की पटरी पार करते समय एक बस ट्रेन की चपेट में आ गई। इस घटना में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई। बुरी तरह घायल 5 किशोर अब भी अस्पताल में अपने जीवन के लिए अस्पताल संघर्ष कर रहे हैं। हादसा शुक्रवार की सुबह निस शहर के पास हुआ। एक बच्चे और दो वयस्कों की तुरंत मौत हो गई, जबकि दो अन्य वयस्कों ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा हैं बस उस समय आसपास के गांवों से यात्रियों को निस के केंद्र में स्थित स्कूल ले जा रही थी। घटना में ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। ट्रेन के अंदर बैठे कुछ यात्रियों को भी चोटें आई हैं।

अमरीका के सामने बड़ा संकट, बजट के अभाव में बंद होगा सरकारी कामकाज

घायलों की हालत गंभीर

सर्बियाई स्वास्थ्य मंत्री ज़्लातिबोर लोनकर ने कहा कि घायलों में से 13 गंभीर हालत में हैं, जिनमें आठ किशोर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 16 साल की उम्र के एक लड़के और लड़की को जान लेवा चोटें आईं। एक प्रत्यक्षदर्शी स्टीवन जोसिक ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने एक बड़ी तेज धमाकेदार आवाज सुनी। कुछ और प्रत्यक्षदर्शियों ने भी ऐसी ही शिकायतें की हैं। घटना के बाद पुलिस और एम्बुलेंस दल तुरंत ही घटनास्थल पर जल्दी पहुंच गए। पुलिस ने अपनी जांच में बताया हैं कि टक्कर का कारण स्पष्ट नहीं हो सका हैं लेकिन शुरुआती संकेत से पता चलता है कि बस चालक ने ट्रैक पार काने की जल्द बाजी दिखाई।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर