25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसी मॉडल से कम नहीं ये जर्नलिस्ट,रुस के राष्ट्रपति को दे रही टक्कर

रूस की पत्रकार, टीवी जगत की मशहूर हस्ती और समाजसेवी सेनिया सोबचक ने मंगलवार को आगामी राष्ट्रपति चुनाव में अपनी दावेदारी पेश की है।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Dec 27, 2017

Ksenia Sobchak

रूस की पत्रकार, टीवी जगत की मशहूर हस्ती और समाजसेवी सेनिया सोबचक ने मंगलवार को आगामी राष्ट्रपति चुनाव में अपनी दावेदारी पेश की है, जिसे देश के केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने मंजूरी दे दी है। चुनाव आयोग ने एक दिन पहले ही मुख्य विपक्षी नेता की दावेदारी खारिज कर दी थी।

Ksenia Sobchak

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पूर्व मार्गदर्शक अनातोली सोबचक की 36 वर्षीय बेटी सेनिया सोबचक को अक्टूबर में राष्ट्रपति पद के दावेदार के रूप में पेश किया गया था। उन्हें सिविल इनीशिएटिव पार्टी का समर्थन प्राप्त है। पार्टी, रूस के पूर्व अर्थव्यवस्था मंत्री एंड्री नेचयेव के नेतृत्व में गठित हुई थी।

Ksenia Sobchak

इस समर्थन का अर्थ है कि सोबचक राष्ट्रपति पद की अपनी दावेदारी को औपचारिक बनाने के लिए आवश्यक एक लाख हस्ताक्षरों के लिए प्रचार शुरू कर सकती हैं।

Ksenia Sobchak

दरअसल चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय उम्मीदवार को अगर रूस के शीर्ष चार संसदीय दलों में से किसी का समर्थन प्राप्त नहीं है तो उसे अपना आधिकारिक अभियान शुरू करने के लिए तीन लाख हस्ताक्षर प्राप्त करने की जरूरत होती है।

Ksenia Sobchak

सोमवार को विपक्ष के नेता एलेक्सी नेवलनी की राष्ट्रपति दावेदारी के दस्तावेजों को केंद्रीय चुनाव आयोग के अधिकारियों ने खारिज कर दिया था। उन्होंने नेवलनी को पांच साल जेल की सजा के आधार पर अपना फैसला दिया था।

Ksenia Sobchak

नेवलनी को बाद में पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। इसके साथ ही उनके ऊपर किसी भी सार्वजनिक पद को संभालने पर 10 साल का प्रतिबंध लगाया गया था, जो उन्हें मार्च 2018 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से रोकता है।