14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले जवान फ्रेंच आया की जान ली, फिर कपल ने लाश के पास किया शर्मनाक काम

दक्षिण-पश्चिम लंदन के विंबलडन में एक कपल ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया, जिसे सुनकर आप सिहर उठेंगे। एक कपल ने यहां शव के पास ही शर्मनाक हरकत की।

2 min read
Google source verification
crime

लंदन। दक्षिण-पश्चिम लंदन के विंबलडन में एक कपल ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया, जो हैवानियत की शर्मनाक दास्तां बयां करती है। दरअसल, सबरीना और उइसेम नाम के इन आरोपियों ने पहले अपनी आया का कत्ल किया और फिर उसके शव के पास ही शारीरिक संबंध भी बनाए। इसके बाद उन्होंने शव को जलाने की भी कोशिश की, लेकिन वे इसमें पूरी तरह सफल नहीं हो पाए। बाद में पुलिस ने अधजला शव बरामद किया, जिसके चलते वारदात का खुलासा हुआ।

फ्रेंच आया के कत्ल की बात नहीं कबूली
आरोपी महिला सबरीना की उम्र 35 साल है, जबकि उसके साथी पुरुष उइसेम की उम्र 40 साल बताई जा रही है। महिला ने जांच दल के सामने स्वीकार किया है कि साथी की मांग पर उसने शव के पास ही शारीरिक संबंध बनाए। हालांकि रिपोर्ट्स में कत्ल की बात कबूलने की पुष्टि नहीं हुई है। जिस आया के साथ इस वारदात को अंजाम दिया गया उसकी उम्र 21 साल बताई गई है।

...क्या-क्या हुआ?
स्थानीय पुलिस ने सबरीना-उइसेम के गार्डन में बोनफायर (अलाव) पर 21 साल की फ्रेंच आया सोफी का अधजला शव बरामद किया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने बताया, 'उइसेम ने पानी में डुबोकर आया को प्रताड़ित किया था। जब आया की मौत हो गई तो उइसेम ने मुझसे शव के पास ही यौन संबंध बनाने की मांग रखी। मैं रोती रही, लेकिन मना नहीं कर सकी।'

देश रक्षा पर खर्चः टॉप-5 में आया भारत, फिर भी चीन से साढ़े 3 गुना पीछे

वकील ने सुनाई दूसरी कहानी
उइसेम के वकील ने अपने मुवक्किल को बेगुनाह बताया और कहा कि सोफी के जलने की वजह एक मोमबत्ती है। साथ ही वकील ने सबरीना की मानसिक स्थिति और पहले की घटनाओं को भी अदालत के समक्ष रखा।

अमरीका में ध्वस्त हुआ 50 साल पुराना सैन्य विमान, 9 की मौत; देखें हादसे का वीडियो

'मराठियों को मुंबई से हटाने की साजिश है बुलेट ट्रेन और वडोदरा एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट'