
अमरीकी टोही विमान को रूसी सीमा में घुसने से रोका
मास्को।रूसी रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को अपने एक बयान से सबको चौंका दिया। उसने बताया कि सुखोई Su-27 लड़ाकू विमान की मदद से उसने यूएस पी -8 ए पोसाइडन टोही जेट को Black sea स्थित रूसी हवाई क्षेत्र की ओर जाने से रोक दिया।अंत में अमरीकी विमान को वापस लौटना पड़ा।साउथ मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट के एयर डिफेंस के अनुसार Su-27 फाइटर जेट को लक्ष्य को भेदने के लिए इस्तेमाल किया गया था। चालक दल ने विमान को हवाई लक्ष्य से सुरक्षित दूरी पर उड़ाया और इसे यूएस पी -8 ए पोसेनोन टोही जेट के रूप में पहचाना गया।
मंत्रालय ने कहा कि रूसी उड़ान को अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार चलाया गया था और फाइटर जेट मिशन पूरा करने के बाद अपने घर वापस लौट आया। संयुक्त राज्य अमरीका वर्तमान में नाटो के सी ब्रीज नौसेना अभ्यास में भाग ले रहा है।
रूसी सशस्त्र बलों के अनुसार, रूसी बलों ने पिछले सप्ताह अपने हवाई क्षेत्र के पास 26 विदेशी निगरानी विमानों को देखा है। मीडिया के अनुसार विदेशी विमानों को हवाई क्षेत्र पार करने से रोकने के लिए इस सप्ताह तीन बार रूसी सैन्य जेट तैनात किए गए हैं।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Updated on:
06 Jul 2019 02:14 pm
Published on:
05 Jul 2019 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allयूरोप
विदेश
ट्रेंडिंग
