सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक जलवायु कार्यकर्ताओं ने फिलहाल 10 गोल्फ मैदानों के छेदों को बंद किया है, ताकि उनके रख-रखाव के लिए इस्तेमाल होने वाले पानी की बचत की जा सके। कुछ मैदानों के छेदों पर पौधे लगाने के अलावा कुछ को सीमेंट के जरिए बंद कर दिया गया। एक्सटिंक्शन रिबेलियन (एक्सआर) नाम के संगठन के सदस्यों ने अन्य जलवायु समूहों के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर यह कदम उठाया। एक्सआर ने स्पेनिश गैर-लाभकारी संगठन इकोलॉजिस्ट इन एक्शन के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि गोल्फ मैदानों में पानी की सबसे ज्यादा फिजूलखर्ची होती है।
विलासिता के लिए संसाधनों की बर्बादी एक्सटिंक्शन रिबेलियन ग्रुप का कहना है कि गोल्फ मैदानों के छेद बंद करने का मकसद सूखे के संकट के बीच पानी की बर्बादी की निंदा करना भी है। जब पूरा देश सूखे की मार झेल रहा है तो खास एलीट वर्ग को विलासिता का जीवन जीने के लिए पानी की बर्बादी की अनुमति नहीं दी जा सकती। अमीरों की गैर-जरूरी गतिविधियों से संसाधनों की बर्बादी हो रही है।
तालाब सूखा, डूबा चर्च दिखने लगा स्पेन में कई महीने से बारिश नहीं होने के कारण नदियां, तालाब समेत दूसरे जल स्रोत में पानी लगातार घट रहा है। वहां के सैन रोमन डे का साउ जलाशय का जलस्तर 1990 के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। इससे जलाशय में डूबा पुराना चर्च पूरा नजर आने लगा है। यूरोपीय संघ की कोपरनिक्स जलवायु परिवर्तन सेवा के अनुसार 1 से 10 जून के बीच स्पेन के 60 फीसदी हिस्से में सूखे के अलर्ट की हालत थी।