
ब्रिटेन: संबंध बनाते समय शख्स ने की ऐसी बड़ी गलती, कोर्ट ने सुनाई 12 साल की सजा
लंदन।ब्रिटेन से एक ऐसा मामला सामने आया है जो बहुत ही अजीबोगरीब है। दरअसल एक शख्स को ब्रिटेन की एक अदालत ने केवल इसलिए 12 साल की सजा सुनाई है, क्योंकि उसने एक सेक्स वर्कर के साथ संबंध बनाते समय कंडोम को हटा लिया था। लड़की की शिकायत पर अदालत ने शख्स को रेप का दोषी करार देते हुए 12 साल की सजा सुनाई।
महिला ने कोर्ट में दर्ज कराई शिकायत
बता दें कि 20 वर्षीय एक लड़की (सेक्स वर्कर) ने यह शिकायत दर्ज कराई थी कि एक शख्स ने उसकी आपत्ति को नजरअंदाज करते हुए उसके साथ संबंध बनाया। जबकि संबंध बनाने से पहले यह तय था कि वह कंडोम का इस्तेमाल करेगा। पीड़िता ने बताया है कि आरोपी ने उसकी सहमति की शर्त का उल्लंघन किया है। आरोपी की पहचान 35 वर्षीय ली हॉगबेन के रूप में हुई है। लड़की की शिकायत के बाद पुलिस ने अगले ही दिन उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने लड़की को दी धमकी
जब लड़की ने पुलिस में शिकायत करने के लिए पहुंची तो आरोपी ली ने लड़की के दादा-दादी को जान से मारने की धमकी। एक मैसेज लिखते हुए आरोपी ने कहा- तुमने मेरे साथ जो किया है, मैं तुम्हारा सिर फोड़ दूंगा। मैं तुम्हारे दादा-दादी को जान से मार दूंगा। जब ट्राइल कोर्ट के जज ने ली को रेप का दोषी करार देते हुए सजा सुनाई उसके बाद ली ने एक वीडियो जारी करते हुए जज को गोली मारने की धमकी दी। आरोपी ली ने कहा कि मैं आ रहा हूं, तुम्हें गोली मार दूंगा।
ये है पूरा मामला
बता दें कि सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पाया कि लड़की ने एक एडल्ट वेबसाइट पर विज्ञापन दिया था। विज्ञापन में लड़की ने सभी शर्तों का भी जिक्र किया था। लड़की ने शर्त रखी थी कि सभी सुरक्षा को ध्यान में रखना होगा। ली ने लड़की से संपर्क किया और 19 जनवरी को एक होटल में मिलना तय किया। इसके बाद जब दोनों संबंध बनाने लगे तो आरोपी ली ने बीच में ही कंडोम हटा लिया। इसका विरोध लड़की ने की, लेकिन ली ने उसे धमकाते हुए जबरदस्ती बिना कंडोम के उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.
Published on:
25 Apr 2019 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allयूरोप
विदेश
ट्रेंडिंग
