18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह भरभरा ​कर गिरी, देखें तस्वीर

मलबे के गुब्बार से बचने के लिए पानी का इस्तेमाल किया गया

less than 1 minute read
Google source verification
building

जर्मनी के डुइसबर्ग में 'व्हाइट जायंट' टॉवर को धमाके से गिरा दिया गया

building

'व्हाइट जायंट' नामक एक 20-मंजिला इमारत हैं।

building

इसे गिराने में 290 किलोग्राम विस्फोटकों का उपयोग किया गया।  

building

इसे गिराने के लिए पुलिस, अग्निशामकों और सार्वजनिक क्षेत्र के 200 अधिकारियों सहित 600 फील्ड कर्मचारियों ने काम किया।1972 में बनी यह इमारत छह गगनचुंबी इमारतों में से एक है,जो जिले को अपग्रेड करने के लिए ध्वस्त कर दी गई।