नर्इ दिल्ली। भारतीय बैंकों का अरबों रूपए लेकर फरार शराब कारोबारी विजय माल्या अब अपना कर्ज चुकाने के लिए तैयार है। मंगलवार को लंदन के वेस्टमिन्स्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट से जमानत मिलने के बाद माल्या ने मीडिया से बताया कि उसने लगभग 14 हजार करोड़ रुपए की संपत्तियों को बेचने का प्रस्ताव दिया है। भगोड़े माल्य ने ये भी कहा कि उसने किसी भी दया याचिका के लिए अप्लाई नहीं किया है।