पढ़ने के साथ लिखने पर भी दें ध्यान (Vikas Divyakirti)
गुरु विकास ने अभ्यर्थियों को पढ़ने के साथ-साथ लिखने की भी सलाह दी। उनका कहना है कि परीक्षार्थियों को अभ्यास करना चाहिए। इससे वे परीक्षा में आसानी से सवालों का जवाब दे पाएंगे। लिखी हुई चीजें रोज पढ़ें
विकास दिव्यकीर्ति ने यूपीएससी अभ्यर्थियों को अपने बनाए नोट्स या लिखी हुई चीजें रोज पढ़ने की सलाह दी। ऐसा करने से पढ़े हुए टॉपिक लंबे समय तक याद रखने में मदद मिलेगी।
इस तरह क्रैक करें इंटरव्यू
गुरु विकास ने बोल-बोलकर पढ़ने और लिखने का फायदे भी गिनाए। कहा कि इससे इंटरव्यू क्रैक (UPSC Interview Tips By Guru Vikas Divyakirti) करना काफी आसान हो जाएगा।
ट्रिपल 8 का फॉर्मूला अपनाएं (UPSC Exam Tips)
गुरु विकास दिव्यकीर्ति ने छात्रों को अपने रूटीन में ट्रिपल 8 का फॉर्मूला अपनाने की सलाह दी। कहा कि यूपीएससी अभ्यर्थियों को 8 घंटे पढ़ना चाहिए, 8 घंटे मौज-मस्ती करनी चाहिए और 8 घंटे सोना चाहिए। उन्होंने कहा कि शुरुआत हमेशा 4-5 घंटे से करें और धीरे-धीरे इस समय को बढ़ाकर 8 घंटे करें। इससे उनका मानिसक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और पढ़ाई तनाव नहीं बनेगा।