
JNV 2019 Test
jawahar navodaya vidyalaya (JNV) entrance test के लिए कुल 31 लाख 10 हजार स्टुडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि वर्ष 2001 में क्लास 6 के लिए 5 लाख 50 हजार बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। उसके बाद से Jawahar Navodaya Vidyalaya प्रवेश परीक्षा के लिए बच्चों का रजिस्टे्रशन बढ़ता जा रहा है। 2019 की प्रवेश परीक्षा के लिए 31 लाख से अधिक बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था।
क्लास 6 में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 6 अप्रेल, 2019 को आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्टे्रशन प्रक्रिया 30 नवंबर, 2018 को संपन्न हुई थी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट nvshq.org पर जारी होगा। देशभर में स्थित विभिन्न Jawahar Navodaya Vidyalayas (JNV)में एडमिशन के लिए परीक्षा का आयोजन होगा। जिन भाषाओं में परीक्षा आयोजित होगी वे हैं - English, Garo, Hindi, Urdu, Bengali, Punjabi, Sindhi (Arabic), Tamil, Telugu, Nepali, Oriya, Marathi, Assamese, Bodo, Gujarati, Kannada, Khasi, Malayalam, Manipuri, Mizo, Sindhi (Devnagari)।
प्रवेश परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर स्टुडेंट्स को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा और उनके दस्तावेज का सत्यापन किया जाएगा। परिणाम मई, 2019 के आखिर में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। अच्छे अंकों के अलावा, स्कूल में प्रवेश के लिए बच्चों के दस्तावेज भी अहम रोल अदा करेंगे। पिछले साल छ्वहृङ्कस्ञ्ज के लिए 20 लाख से अधिक स्टुडेंट्स ने आवेदन किया था और हर साल आवेदनों की संख्या बढ़ती जा रही है। भारत में कुल 626 Jawahar Navodaya Vidyalayas हैं।
Published on:
07 Jan 2019 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
