
error in IIT-JEE,Notification for IIT-JEE,exam schedule for IIT-JEE,iit-jee mans,IIT-JEE-Advanced topper R. Sudarshan,IIT-JEE Advance Exam,iit-jee prepration,#India's Best coaching institute# IIT-JEE,
प्रदेश सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीते वर्ष की तरह JEE Main के अंकों के अनुरूप ही दाखिले होंगे। संभवत: मई के दूसरे पखवाड़े में इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिलों की तय प्रक्रिया शुरू होगी। सरकार ने साल 2016 से राजस्थान इंजीनियरिंग एडमिशन प्रोसेस (REAP) के जरिए प्रथम वर्ष में प्रवेश देने की शुरुआत की। इसमें JEE Main के प्राप्तांकों को प्रवेश की पात्रता माना गया है।
पिछले साल से JEE Main की Ranking में बारहवीं के अंक नहीं जोडऩे का फैसला किया गया था। सरकार ने सेंटर फॉर इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस और राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों की समिति बनाई। समिति ने JEE Main के अंकों के आधार पर प्रवेश देने की सिफारिश की थी। यही प्रक्रिया इस साल भी जारी रहेगी। मालूम हो कि तीन साल पहले तक सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए राजस्थान प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट होता था।
फिर भी खाली रहती हैं सीट
JEE Main के प्राप्तांकों के आधार पर प्रवेश देने के बावजूद कई इंजीनियरिंग कॉलेज में सीट नहीं भर पाती हैं। साल 2016 में तो हालात सबसे खराब थे। अजमेर सहित कई इंजीनियरिंग कॉलेज में अगस्त तक विद्यार्थियों के गिनने लायक दाखिले भी नहीं हुए थे। बाद में तकनीकी शिक्षा विभाग को सीधी भर्ती के आदेश देने पड़े थे।
Published on:
01 Apr 2019 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
