
CMAT 2019, CMAT 2019 exam, CMAT 2019 exam pattern, CMAT 2019 exam syllabus, CMAT 2019 exam dates, CMAT 2019 exam result, CMAT 2019 application, CMAT-2019, cmat 2019 application form, cmat 2019 official website, cmat 2019 eligibility, cmat 2019 exam centres
कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट यानी CMAT-2019 के लिए आवेदन आरंभ हो गए हैं और आगामी 30 नवंबर तक किए जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि CMAT-2019 एक कॉमन मैनेजमेंट एंट्रेंस टेस्ट है, जो हर साल मैनेजमेंट कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित किया जाता है। इस टेस्ट के जरिए मैनेजमेंट कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स जैसे (MBA) और (PGDM) आदि में दाखिला मिलता है।
प्रबंधन पाठ्यक्रमों में दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थी CMAT-2019 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा को पास करने के लिए परीक्षार्थी को बेहतर सामान्य ज्ञान और भाषा पर अच्छी पकड़ के साथ तार्किक क्षमता से जुड़े सवालों में दक्षता हासिल करनी होगी। ऐसे में पुराने सालों के पेपर्स और सॉल्ड-अनसॉल्ड मॉडल पेपर्स को हल करना और लगातार प्रेक्टिस करना सफलता के काफी करीब लेकर जाता है। आवेदन की अंतिम तिथि ३० नवंबर निर्धारित की गई है। आवेदक अंतिम तिथि का इंतजार ना करें।
CMAT-2019 Exam के लिए ये हैं आवश्यक योग्यता
परीक्षा के आवेदन के लिए परीक्षार्थी को किसी भी विषय में स्नातक स्तर की शिक्षा पूर्ण की जानी जरूरी है। इसके अलावा शैक्षिक वर्ष 2019-20 के लिए प्रवेश शुरू होने से पहले स्नातक पाठ्यक्रम (10+2+3) के अंतिम वर्ष के छात्र भी सीएमएटी ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। सीमैट मैनजमेंट का एक एंट्रेंस टेस्ट है, जिसमें 3 घंटे का एग्जाम लिया जाता है। इस एग्जाम में लॉजिकल रीजनिंग, लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, क्वांटिटी टेक्निकल आदि के प्रश्न पूछे जाते हैं। इन चार खंडों के आधार पर ही छात्रों का मूल्यांकन किया जाता हैं। प्रत्येक सेक्शन से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग भी होगी। थोड़े से धैर्य और मेहनत से परीक्षा पास की जा सकती है।
ऐसे करें CMAT-2019 Exam के लिए आवेदन
CMAT-2019 के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है। संस्थान की वेबसाइट www.nta.ac.in पर अभ्यर्थी का लॉगइन करना होता है। आवेदन को 6 स्टेप्स में पूरा किया जा सकता है। पहली स्टेप में सबसे पहले NTA की वेबसाइट पर जाएं और आवश्यक दिशा-निर्देशों को पढ़ें। दूसरी स्टेप में साइट पर दर्शाए गए ‘CMAT-2019 ’ लिंक को क्लिक करें। तीसरे और चौथी स्टेप में ‘Fill Application’ फॉर्म लिंक को क्लिक कर सभी आवश्यक दस्तावेज लगाएं और जरूरी जानकारी भरें। पांचवीं स्टेप में क्लिक करके आगे बढ़ें और आखिरी और छठी स्टेप में आवेदन पूरा करके फीस का भुगतान करें। आवेदन से पूर्व सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन कर लें और उन्हें प्रोपर साइज में रखें।
ऐसा होगा CMAT-2019 Exam Syllabus और Pattern
यह देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में से एक है। परीक्षा दो पारी में होगी- पहली पारी का समय सुबह 9.30 से 12.30 तक तथा दूसरी पारी का समय 2.30 से 5.30 बजे तक रहेगा। तीन घंटे की परीक्षा में १०० प्रश्नों को हल करना होगा। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी। प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 4 अंक दिए जाएंगे, वहीं प्रत्येक गलत प्रश्न के लिए 1 अंक काटा जाएगा। आवेदक को सभी योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा। वे तब ही आवेदन के लिए योग्य होंगे।
परीक्षा को पास करने के लिए यूं तो बेहतर पढ़ाई ही काम आती है लेकिन ऑनलाइन मॉक टेस्ट जैसे कई दूसरे मैथड ऐसी कॉम्पीटेटिव परीक्षाओं में खासे मददगार साबित होते हैं। इंटरनेट पर वेबसाइट्स के जरिए ऑब्जेटिव्स पेपर्स की प्रेक्टिस की जा सकती है।
ये हैं महत्वपूर्ण डेट्स
आवेदन की अंतिम तिथि - 30 नवंबर 2018
सीमैट 2019 परीक्षा तिथि - 28 जनवरी 2019
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि - 07 जनवरी 2019
रिजल्ट जारी होने की तिथि - 08 फरवरी 2019
ये है आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए जनरल तथा ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1400 रुपए की फीस देनी होगी जबकि SC, ST, PWD तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए 700 रुपए की फीस देनी होगी।
Published on:
19 Nov 2018 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
