
BOB PO Admit Card 2018 हुए जारी, बस एक क्लिक में यहां से करें डाउनलोड
BOB Admit Card 2018: बैंक ऑफ बड़ौदा ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। अभ्यर्थी अपने BOB Admit Card 2018 बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर होने वाली भर्ती की परीक्षा इस माह 28 जुलाई को आयोजित करवाएगी।
इस भर्ती प्रक्रिया का नोटिफिकेशन 12 जून 2018 को जारी किया गया था। बताया जा रहा है कि इस बार परीक्षा नए पैटर्न के हिसाब से होगी। BOB Manipal बैंक ऑफ बड़ौदा में बैंक पीओ के 600 पदों के लिए भर्ती करेगा। इनमें से 303 पद अनारक्षित श्रेणी, 162 ओबीसी, 90 एससी और 45 एसटी के लिए आरक्षित है।
ऐसे डाउनलोड करें BOB Admit Card 2018
— सबसे पहले अभ्यर्थी बैंक आॅफ बड़ौदा की आॅफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.com पर लॉग्नि करें।
— इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर BOB PO admit card के लिंक पर क्लिक करें।
— ओपन हुए नए वेबपेज पर अपना registration number, password/date of birth and enter captch code से संबंधित डिटेल डालें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
— आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर सामने नजर आने लगेगा। जिसे डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
जल्द जारी होगा SBI Clerk Prelims Result 2018, बस एक क्लिक में यहां करें डाउनलोड
मंगलवार 17 जुलाई को स्टेट बैंक आॅफ इंडिया ने SBI PO Prelims Result 2018 जारी किया था। अब खबर आ रही है कि एसबीआई जल्द ही Junior Associate (JA) Clerk Prelims result 2018 को भी जारी करने वाली है। परीक्षा में उपस्थित हुए कैंडिडेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
आपको बता दें SBI Clerk Prelims Exam 2018 Result एसबीआई की आॅफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/careers पर जारी किया जाएगा। SBI Clerk Prelims Exam गत जून माह में 23,24 और 30 जून को आयोजित करवाई गई थी। एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा लिपिक कैडर में जूनियर एसोसिएट्स (ग्राहक सहायता और बिक्री) की भर्ती के एक भाग के रूप में आयोजित की गई थी।
Published on:
19 Jul 2018 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
